लखनऊ/ संवाददाता - सन्तोष उपाध्याय। लखनऊ। राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर क्षेत्र स्थित क्रिएटिव कान्वेण्ट कालेज शान्ती नगर, सरोजिनी नगर में शुक्रवार को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। इस आयोजन के दौरान मुख्य अतिथि माननीय डॉ. हीरा लाल भारतीय प्रशासनिक सेवा अपर निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थय मिशन एवं भगवत पटेल उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा उ. प्र. ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये। जिनके नाम गौरिषा वर्मा, अंशु, मंजीत चौधरी, नैना तिवारी, जानवी, निहाल सिंह, प्रिंष यादव चमक जैन, रुद्रांश त्रिपाठी, वमिका भारद्वाज, बागीषा गौर, अंशिका चतुर्वेदी, अंश चतुर्वेदी, वकील खान, प्रतिज्ञा आदि हैं। साथ ही में विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए हीरालाल जी ने कहा कि इस प्रतिस्पर्धा के युग में बौद्धिक क्षमता के साथ शारीरिक क्षमता के विकास के लिए खेल प्रतियोगिताओं में भी भाग लेना चाहिए और उन्हे सभी क्षेत्रों मे अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रोत्साहित किया। भगवत पटेल ने भी अकेडमिक में शीर्ष रहे विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किये जिनके नाम अभय दीप, आकांक्षा, रुषदा, कार्तिक गुप्ता, शोभित, उज्वल, एकांक्ष, आराध्या जैसवाल, साजिदा, सृष्टि त्रिपाठी आदि । उन्होंने विद्यार्थियों और अभिभावकों से कहा कि विद्यालय के प्रबंधक श्री योगेंद्र सचान जी ने विद्यालय में सभी विद्यार्थियों के संम्पूर्ण विकास के लिए सदैव प्रयास किया है एवं अभिभावकों से बच्चों के रुचि के अनुसार उन्हें उत्साहित करने का अनुरोध किया। यह समारोह प्रबंधक योगेंद्र सचान, डायरेक्टर सुश्री रिषिका सचान एव समस्त शिक्षकगण के सामूहिक सहयोग से सम्पन्न हुआ ।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva