लखनऊ/ संवाददाता – संतोष उपाध्याय। लखनऊ। राजधानी लखनऊ के एक निजी होटल में सामाजिक संस्था ‘पारदर्शिता, जबाबदेही और मानवाधिकार क्रांति के लिए एक पहल’ तहरीर के बैनर तले संस्था के ‘5वें स्थापना दिवस’ एवं ‘अखिल भारतीय सम्मान समारोह 2023’ का आयोजन किया गया जिसमें शिरकत करते हुए केन्द्रीय आवास और शहरी कार्य राज्य मंत्री कौशल किशोर, सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश एवं चेयरमैन एस. आर. ग्रुप लखनऊ पवन सिंह चौहान, पूर्व सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश एवं जमीनी जननेता अरविन्द कुमार त्रिपाठी गुड्डू त्रिपाठी, पूर्व न्यायाधीश एवं वरिष्ठ अधिवक्ता उच्च न्यायालय चन्द्र भूषण पाण्डेय, भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश की आरटीआई सेल की पूर्व प्रदेश उप प्रभारी उर्वशी शर्मा, पूर्व पार्षद सौरभ सिंह मोनू, और महताब आलम ने विधि, विज्ञान, प्रौधौगिकी ,समाजसेवा प्रबंध, पत्रकारिता,जनसंपर्क माध्यम, प्रशासन, आरटीआई, राजनीति, साहित्य, संस्कृति, कला आदि के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय एवं प्रेरणादायक कार्य द्वारा नवीन भारत के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान प्रदान करने वाले विशिष्टजनों को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया। सिद्धार्थनगर निवासी अधिवक्ता एवं आरटीआई एक्टिविस्ट देवेश मणि त्रिपाठी के बड़े पुत्र उज्जवल मणि त्रिपाठी विगत दिनों होली पर्व पर एक दुर्घटना में असमय स्वर्गवासी हो गए थे। युवा हो रहे उज्जवल समाजसेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे। इसके अतिरिक्त संस्था से जुड़े पत्रकार कैलाश नाथ सैनी की माता का विगत दिनों स्वर्गवास हो गया था। कार्यक्रम के आरम्भ में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए अतिथियों द्वारा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई और सभी आगंतुकों द्वारा खड़े होकर 2 मिनट का मौन रखा गया। बताते चलें कि Transparency, Accountability & Human Rights’ Initiative for Revolution; ‘पारदर्शिता, जबाबदेही और मानवाधिकार क्रांति के लिए एक पहल’ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित एक पंजीकृत सामाजिक संस्था है जो लोकजीवन में पारदर्शिता और जबाबदेही की सुनिश्चितता स्थापित करने के साथ-साथ मानवाधिकारों के संरक्षण के क्षेत्रों में विगत कई वर्षों से राष्ट्रीय स्तर पर कार्यशील है। इस संस्था का शार्ट नाम ‘TAHRIR’ है। संस्था जमीनी स्तर पर कार्य करते हुए सरकारी तंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के विरुद्ध व्यापक स्वर मुखरण हेतु सतत संघर्षरत एवं कटिबद्ध है। संस्था द्वारा अखिल भारतीय भ्रष्टाचार विरोधी मोबाइल/ व्हाट्सएप हेल्पलाइन 7991479999 संचालित है। इस हेल्पलाइन के माध्यम से अब तक असंख्य पीड़ितजन निःशुल्क राय लेकर अपनी समस्याओं का समाधान करा चुके हैं। कार्यक्रम में संस्था की लीगल मोबाइल हेल्पलाइन 9565247365 तथा लीगलई - मेल हेल्पलाइन sukaylegal@gmail.com का विमोचन किया गया तथा एंटी करप्शन मोबाइल हेल्पलाइन हेल्पलाइन 7991479999 में ईमेल sukayanticorruption@gmail.com को जोड़कर हेल्पलाइन का विस्तार किया गया। कायक्रम में नशा विरोधी कप-रिंग्स को भी लांच किया गया। कार्यक्रम में आये अतिथियों ने अपने उद्बोधनों में संस्था द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की और सभी को सफलता का आशीर्वाद दिया. सबसे पहले वरिष्ठ नागरिक सियाराम सैनी का सम्मान किया गया जिसके पश्चात भारत गर्व सम्मान 2023 के तहत उच्च न्यायालय के अधिवक्ताओं, डॉक्टर्स, महिलाओं, राजधानी व बाहर से आये विशिष्टजनों,पत्रकार संगठन भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह सहित भारी संख्या में पत्रकारों ,समाजसेवियों, अधिवक्ताओं, आरटीआई एक्टिविस्ट को उनके द्वारा सामाजिक हित मे उत्कर्ष कार्य के लिये सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में चन्द्र भूषण पाण्डेय ने अध्यक्षीय उद्बोधन दिया और कवि,लेखक और समाजसेवी ज्ञानेश पाण्डेय ने मंच सञ्चालन किया। इस अवसर पर ज्ञानेश पाण्डेय ने कौशल किशोर पर रचित अपने ह्रदय के उद्गारों को केन्द्रीय मंत्री को भेंट किया।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva