नई दिल्ली (NEW DELHI): उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कल विश्व होम्योपैथी दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में एक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इसका आयोजन आयुष मंत्रालय की केंद्रीय होम्योपैथी अनुसंधान परिषद् ने किया है। सम्मेलन का विषय है- होम्यो परिवार- सर्वजन स्वास्थ्य, एक स्वास्थ्य, एक परिवार। सम्मेलन में परिषद् और विभिन्न होम्योपैथी कॉलेजों के बीच सहमति-पत्रों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। परिषद् केरल सरकार के होम्योपैथी निदेशालय के साथ भी सहमति-पत्रों पर हस्ताक्षर करेगी। कार्यक्रम में एक वृत्तचित्र, एक पोर्टल और आठ पुस्तकों का विमोचन भी किया जाएगा। इस अवसर पर आयुष राज्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और राज्यमंत्री डॉ. मुंजपारा महेन्द्रभाई भी उपस्थित रहेंगे। आयुष मंत्रालय के अनुसार, सम्मेलन में देशभर से होम्योपैथी अनुसंधानकर्ता, वैज्ञानिक, डाक्टर, विद्यार्थी, उद्योगपति और होम्योपैथी संघों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। सम्मेलन में, होम्योपैथी नीति, होम्योपैथी के क्षेत्र में हुई प्रगति, अनुसंधान के साक्ष्य और उपचार से प्राप्त अनुभवों पर सत्र होंगे। मंत्रालय के अनुसार,देश में पांच स्थानों पर क्षेत्रीय विश्व होम्योपैथी दिवस आयोजन होंगे। सम्मेलन से अनुसंधान, शिक्षा और समेकित उपचार में होम्योपैथी को शामिल करने का मार्ग प्रशस्त होगा। विश्व होम्योपैथी दिवस का आयोजन होम्योपैथी के जनक डॉक्टर क्रिश्चियन फ्रैडरिक सैमुअल हैनीमैन की स्मृति में उनकी जयंती पर किया जाता है। इस वर्ष हैनीमैन की 268वीं जयंती मनाई जा रही है। Source: AIR
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva