.webp) 
                                                                            
                                                
                                                
                        
रायपुर, CG (INDIA): कोलंबिया ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूटस द्वारा रोटरी क्लब ऑफ़ रायपुर ग्रेटर, छत्तीसगढ़ सिख ऑफिसर्स वेलफेयर एसोसिएशन (C.G. SOWA) तथा ग्रीन आर्मी के सहयोग से 1000 से अधिक पौधों का वृहद् वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस आयोजन में संस्थान के एनएसएस तथा रोटरैक्ट क्लब इकाइयों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके पश्चात् अतिथियों का स्वागत पौधों के माध्यम से आत्मीयता से किया गया। जन प्रगति एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष किशोर जादवानी ने स्वागत भाषण में धरती को हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त बनाने की सामूहिक जिम्मेदारी पर बल दिया। उन्होंने आने वाली पीढ़ियों के लिए वृक्षों से समृद्ध पर्यावरण छोड़ने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के उद्देश्यों को स्पष्ट करते हुए सचिव हरजीत सिंह हुरा ने विद्यार्थियों से "माँ के नाम एक पेड़ अभियान" में भाग लेकर परिसर एवं अपने घरों में पौधे लगाने का आग्रह किया। उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति से एक पौधे को गोद लेकर उसका पालन-पोषण करने की अपील की, जिससे दीर्घकालीन पर्यावरणीय संरक्षण की भावना को बल मिले।
रोटरी क्लब, C.G. SOWA और ग्रीन आर्मी के प्रतिनिधियों ने भी सभा को संबोधित करते हुए वृक्षों के जीवनदायिनी महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने वृक्षारोपण के साथ-साथ प्लास्टिक के प्रयोग को समाप्त करने की आवश्यकता पर बल देते हुए यह बदलाव स्वयं से प्रारंभ करने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में जी.एस. बाम्बरा (संरक्षक, C.G. SOWA), रोटेरियन ऋतेश जिंदल (अध्यक्ष, रोटरी क्लब ऑफ़ रायपुर ग्रेटर) तथा अमिताभ दुबे (संस्थापक एवं प्रान्त अध्यक्ष, ग्रीन आर्मी) को संस्थान की ओर से कृतज्ञता स्वरूप स्मृति चिह्न भेंट किए गए।
कार्यक्रम का समापन रविंदर सिंह हुरा, कोषाध्यक्ष, जन प्रगति एजुकेशन सोसायटी के भावपूर्ण धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने याद दिलाया कि पौधा लगाना मात्र उद्देश्यनहींरखना है, असली जिम्मेदारी उसके संरक्षण और संवर्धन में है। अंत में संस्थान परिसर के निर्धारित स्थानों पर वृक्षारोपण कर इस हरित पहल को मूर्त रूप दिया गया, जो एक स्वच्छ, सुंदर और सतत भविष्य की दिशा में ठोस प्रयास है।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva