 
                                                                            
                                                
                                                
                        रायपुर Raipur, CG: लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से 15 जनवरी से छत्तीसगढ़ में सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान लोगों को यातायात संबंधी नियमों की जानकारी देने के लिए सभी जिलों में प्रशिक्षण शिविर, कार्यशाला, सेमिनार और नेत्र जांच शिविर सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वहीं, स्कूली बच्चों के लिए नारा-लेखन, निबंध, चित्रकला और प्रश्नोत्तरी जैसे कार्यक्रम भी होंगे। इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, लोक निर्माण, नगरीय प्रशासन, परिवहन और पुलिस विभाग के अलावा एन.सी.सी, एन.एस.एस., स्काउट गाइड्स तथा स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग भी लिया जाएगा।
ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए सुरक्षा मितानों के माध्यम से ग्राम चौपाल का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के लिए विशेष रूप से प्रेरित किया जाएगा। वहीं, ऑटो वाहन चालकों और ई-रिक्शा वाहन चालकों सहित भारी वाहन चालकों के लिए नेत्र परीक्षण शिविर भी लगाया जाएगा।
Source: AIR
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva