रायपुर, छत्तीसगढ़: राज्य में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज करते हुए अमिटी यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़, रायपुर ने क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2026 में स्थान प्राप्त कर इतिहास रच दिया है। छत्तीसगढ़ की एकमात्र स्वयं-वित्तपोषित विश्वविद्यालय के रूप में इस प्रतिष्ठित रैंकिंग में शामिल होना न केवल संस्थान के लिए, बल्कि राज्य की वैश्विक शिक्षा आकांक्षाओं के लिए भी एक महत्वपूर्ण क्षण है।
अमिटी यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ को ओवरऑल एशिया रैंकिंग में 1001-1100 बैंड में स्थान मिला है, जो महाद्वीप के हजारों विश्वविद्यालयों के कठोर मूल्यांकन के बाद निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही विश्वविद्यालय ने दक्षिण एशिया क्षेत्रीय रैंक 330 भी हासिल की है, जो क्षेत्र में इसकी बढ़ती शैक्षणिक प्रतिष्ठा को दर्शाता है।
अमिटी समूह के अन्य कैंपसों के बीच भी अमिटी यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ का यह प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा। सभी अमिटी विश्वविद्यालयों में यह तीसरे स्थान पर रहा-अमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा (एशिया रैंक 187) और अमिटी यूनिवर्सिटी कोलकाता (एशिया बैंड 791–800) के बाद। इससे अमिटी यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ केंद्रीय भारत में अग्रणी अमिटी कैंपस के रूप में स्थापित हुआ है और एक उभरते शैक्षणिक केंद्र के रूप में इसकी पहचान मजबूत हुई है।
उपलब्धि पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अमिटी यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ के कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) पीयूष कांत पांडे ने गहरी संतुष्टि और गर्व प्रकट किया। उन्होंने कहा, “यह मान्यता शिक्षा, शोध और संस्थागत गुणवत्ता के प्रति हमारे शैक्षणिक और प्रशासनिक समुदाय की सामूहिक प्रतिबद्धता का सशक्त प्रमाण है।”डॉ. पांडे ने आगे कहा कि यह रैंकिंग “अमिटी यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ की बढ़ती शैक्षणिक प्रतिष्ठा और वैश्विक उच्च शिक्षा मानकों के अनुरूप होने की उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।”
उन्होंने अमिटी नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, “मैं हमारे आदरणीय फाउंडर प्रेसिडेंट डॉ. अशोक के. चौहान, आदरणीय चेयरमैन डॉ. असीम चौहान और आदरणीय चांसलर डॉ. डब्ल्यू. सेल्वमूर्ति का उनके मार्गदर्शन, सहयोग और अमिटी यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ पर विश्वास के लिए हृदय से आभारी हूँ।”
डॉ. पांडे ने इस उपलब्धि में टीमवर्क की भूमिका को रेखांकित करते हुए प्रो. के. के. द्विवेदी (वाइस प्रेसिडेंट, हेड ऑफिस), डॉ. सुमिता दावे (प्रो-वाइस चांसलर) और डॉ. उर्मिला एस. सोनी (IQAC कोऑर्डिनेटर) के योगदान की सराहना की। उन्होंने विश्वविद्यालय के संकाय सदस्यों, प्रशासनिक कर्मचारियों, शोधकर्ताओं और छात्रों की प्रतिबद्धता और परिश्रम की भी प्रशंसा की, जिनके सामूहिक प्रयासों से अमिटी यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ को वैश्विक मंच पर यह स्थान प्राप्त हुआ।
क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2026 में अमिटी यूनिवर्सिटी छत्तीसगढ़ का यह ऐतिहासिक प्रवेश राज्य में उच्च शिक्षा के नए युग की शुरुआत का संकेत है-जहाँ लक्ष्य उत्कृष्टता, वैश्विक प्रतिस्पर्धा और उच्च शैक्षणिक मानकों की स्थापना है।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva