Home >> State >> Uttar Pradesh

Bharatiya digital news
31 March 2023   bharatiya digital news Admin Desk



नवरात्र के समापन पर श्री रितेश्वर महादेव मंदिर में भव्य कन्या भोज व हवन पूजन का हुआ आयोजन

लखनऊ/सन्तोष - उपाध्याय। सरोजनीनगर: राजधानी लखनऊ में सरोजनीनगर स्थित बंथरा थाना के अंतर्गत चैत्र नवरात्रि व मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जन्मोत्सव पर पौराणिक सई नदी के तट स्थित प्राचीन श्री रितेश्वर महादेव मंदिर पर गुरुवार को भव्य कन्या भोज और हवन पूजन का कार्यक्रम हुआ. गत वर्षो की भांति ग्राम पंचायत बनी निवासी भाजपा वरिष्ठ नेता शिव शंकर सिंह संकरी व राम शंकर सिंह मतोले द्वारा आयोजित इस धार्मिक कार्यक्रम में 5100 कन्याओं का पूजन कर उन्हें चुनरी, थाली-गिलास इत्यादि बर्तन और दक्षिणा देकर उनसे आशीर्वाद लिया गया l इसके बाद इन सभी कन्याओं ने प्रसाद के रूप में केसरिया खीर, शाही पनीर, छोला-चावल, हलवा, पूड़ी आदि लजीज व्यंजन का स्वाद भी लिया. इस मौके पर वरिष्ठ जनों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मथुरा-वृंदावन के आचार्य पंडित राममूर्ति अग्निहोत्री ने हवन पूजन के साथ किया. इस दौरान बनी ग्राम प्रधान रमेश गुप्ता, पूर्व प्रधान राकेश सिंह चौहान,विनय दीक्षित, विकास सिंह क्षेपंस अंचल गौतम, संदीप ढल बब्बू , लकी कपूर, ईट गांव के पूर्व प्रधान शशिकांत तिवारी,पूर्व प्रधान राजेश सिंह चौहान, जगदीश प्रसाद साहू व राष्ट्रीय स्वयं संघ के कार्यकर्ता शिव नारायण सिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Advertisement

Latest News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva