संवाददाता - सन्तोष उपाध्याय
लखनऊ: राजधानी लखनऊ के डीसीपी ट्रैफिक द्वारा दिए गए निर्देश अनुसार शनिवार को कृष्णानगर क्षेत्र स्थित स्कूटर इंडिया चौराहा और बंथरा के स्कूल एवं कॉलेज में छात्र एवं छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया। इसी क्रम में स्कूटर इंडिया चौराहा स्थित जीएसआर एम मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज और कानपुर हाइवे बंथरा स्थित ग्रीन बैरी वर्ल्ड में छात्र छात्राओं को ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर और अधिक सुरक्षित व सुगम बनाने के उद्देश्य से ट्रैफिक एसीपी राधा रमण सिंह के नेतृत्व में सुगम सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों में हेलमेट पहनने के लाभ , ट्रैफिक नियमों का कैसे पालन करें से संबंधित जागरूकता अभियान के तहत जानकारी दी गई।
इस दौरान उनके साथ टी आई कृष्णानगर रविन्द्र कुमार सिंह सहित कॉलेज एवं स्कूल के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक मौके पर उपस्थित रहें। अभियान के तहत ऑटो को क्यू आर कोड जिससे कि वाहन चालक की पहचान हो दोपहिया चालकों को हेलमेट पहनने, चारपहिया चालकों को सीट बेल्ट लगाने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की भी जानकारी दी गई। एसीपी राधा रमण सिंह ने कहा कि, सुरक्षित सफर सभी की जिम्मेदारी है, नियमों का पालन करके हम दुर्घटनाओं को काफी हद तक रोक सकते हैं। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों में यातायात अनुशासन के प्रति जागरूकता फैलाना और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है। मौके पर ट्रैफिक पुलिस ने छात्र छात्राओं को पर्चे बाँटकर ट्रैफिक नियमों की जानकारी भी दी।
इस मौके पर लखनऊ ट्रैफिक पुलिस की इस पहल की स्थानीय स्कूलों एवं कॉलेज के छात्र छात्राओं सहित शिक्षकों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि ऐसे जागरूकता अभियान से नई पीड़ी सावधान और सुरक्षित ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगी।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva