रायपुर: फार्मेसी विभाग, फार्मा क्लब, कलिंगा विश्वविद्यालय ने गुड होप ब्लड सेंटर के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया - यह एक सफल पहल थी जो संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों (UN SDG) में से लक्ष्य 3 (अच्छा स्वास्थ्य और कल्याण) तथा लक्ष्य 17 (लक्ष्यों के लिए साझेदारी) के अनुरूप थी। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों और शिक्षकों में मानवता, करुणा और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को प्रोत्साहित करना था।
रक्तदान शिविर का आयोजन 6 नवम्बर 2025 को कलिंगा विश्वविद्यालय के चिकित्सा कक्ष में किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और जीवन बचाने के इस महान कार्य में योगदान दिया। शिविर के दौरान कुल 73 यूनिट रक्त सफलतापूर्वक एकत्रित किया गया, जो रक्त संक्रमण की आवश्यकता वाले रोगियों के लिए एक उल्लेखनीय योगदान रहा। यह आयोजन डॉ. राहुल मिश्रा (डीन अकादमिक अफेयर, कलिंगा विश्वविद्यालय) और डॉ. संदीप प्रसाद तिवारी (प्राचार्य, फार्मेसी विभाग, कलिंगा विश्वविद्यालय) के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का समन्वय प्रांजुल श्रीवास्तव, सुश्री खुशबू गुप्ता, नैमिश नंदा, और सुश्री सलोनी साव द्वारा किया गया, जिन्होंने गुड होप ब्लड सेंटर की चिकित्सा टीम के साथ मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
प्रत्येक दाता को प्रशंसा पत्र , एक विशेष टी-शर्ट , पेन और रिफ्रेशमेंट प्रदान किए गए, जो उनके अमूल्य योगदान के प्रति आभार का प्रतीक थे। इस आयोजन ने रक्तदान के महत्व को एक जीवन रक्षक कार्य के रूप में पुनः स्थापित किया और समुदाय को भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
रक्तदान शिविर ने कलिंगा विश्वविद्यालय की जनस्वास्थ्य और सामुदायिक कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को सशक्त रूप से प्रदर्शित किया। इस पहल के माध्यम से फार्मेसी विभाग ने न केवल एक उदात्त कार्य में योगदान दिया बल्कि समाज को और अधिक स्वस्थ, करुणामय और जिम्मेदार बनाने की दिशा में प्रेरणादायक संदेश भी दिया।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva