Home >> State >> Uttar Pradesh

Bharatiya digital news
01 December 2025   bharatiya digital news Admin Desk



लखनऊ में पहली बार सफलतापूर्वक आयोजित हुआ एथराइज़ चैंपियनशिप 2025

संवाददाता - सन्तोष उपाध्याय

महानगर: राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को लखनऊ में स्कूल स्तर पर खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए एक भव्य एतलेटिक चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। 150 से अधिक विद्यालयों के 2,000 से अधिक विद्यार्थियों ने इसमें भाग लेकर न केवल अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, बल्कि शहर की उभरती खेल संस्कृति को भी सशक्त संदेश दिया। 

यह आयोजन 35 बटालियन पीएसी, महानगर स्थित आधुनिक 8-लेन सिंथेटिक ट्रैक पर सम्पन्न हुआ, जिसने प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर की उच्च गुणवत्ता वाली खेल सुविधाएँ प्रदान करी। इस प्रतियोगिता का संचालन लखनऊ एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा किया गया। इस आयोजन के हर चरण में तकनीकी सटीकता, खिलाड़ियों की सुरक्षा, तथा निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए प्रशिक्षित अधिकारियों और स्वयंसेवकों की टीम तैनात रही। इस सुव्यवस्थित प्रयास ने सभी प्रतिभागियों, अभिभावकों और विद्यालयों के बीच विश्वास और उत्साह का वातावरण निर्मित किया। 

प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को विभिन्न आयु वर्गों के अनुरूप अनेक प्रकार की एथलेटिक्स स्पर्धाओं में भाग लेने का अवसर मिला। इनमें स्प्रिंट दौड़, रिले, मध्यम दूरी की दौड़, लंबी कूद, गोला फेंक, भाला फेंक तथा कई अन्य फील्ड प्रतियोगिताएँ शामिल रहीं। प्रत्येक स्पर्धा में बच्चों ने अनुशासन, ऊर्जा और खेल के प्रति समर्पण का उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जी एस नवीन कुमार , सचिव - सिंचाई विभाग उतर प्रदेश सरकार ने अपने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि “खेल हमें अनुशासन सिखाते हैं, और अनुशासन ही बेहतर नागरिक तथा बेहतर समाज निर्माण का आधार है। विद्यालय स्तर पर ऐसे आयोजनों से बच्चों में आत्मविश्वास, एकाग्रता और स्वस्थ जीवनशैली की प्रेरणा उत्पन्न होती है। उनके संबोधन ने विद्यार्थियों और उपस्थित अभिभावकों को खेल के व्यापक सामाजिक महत्व से भी अवगत कराया। 

कार्यक्रम का सबसे उत्साहजनक क्षण 650 से अधिक पदकों का वितरण रहा, जिसने न केवल विजेताओं के प्रदर्शन को सम्मानित किया, बल्कि उन सभी प्रतिभागियों के प्रयास और लगन का भी सम्मान किया जो मैदान में पूरे समर्पण के साथ उतरे। यह दृश्य विद्यालयों, परिवारों और छात्रों के लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण बन गया। इस आयोजन में विद्यालयों के प्रधानाचार्य, वरिष्ठ प्रशिक्षक, खेल संगठनों के प्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। सभी ने इस पहल को शहर में खेलों के आधारभूत ढाँचे को मजबूत करने और बच्चों को पेशेवर अनुभव उपलब्ध कराने की दिशा में एक सार्थक कदम बताया। यह भी माना गया कि इस प्रकार के आयोजन भविष्य में और अधिक बच्चों को खेलों से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। एथराइज़ भारत में जमीनी स्तर पर खेल संरचना को सुदृढ़ करने की दिशा में कार्य करने वाला एक समेकित खेल मंच है, जिसका उद्देश्य विद्यालयों, प्रशिक्षकों और अभिभावकों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना है। यह प्लेटफ़ॉर्म बच्चों को गुणवत्तापूर्ण मार्गदर्शन और अवसर प्रदान कर खेल प्रतिभाओं को प्रारम्भिक अवस्था से ही विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है।



Photo Gallery

Advertisement

Advertisement

Latest News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva