
रायपुर। छत्तीसगढ़ डायसिस की नई एडहॉक कमेटी का अभिषेकीकरण समारोह रविवार को सेंट पॉल्स कैथेड्रल में आराधाना में होगा। बिशप द राइट रेव्ह. अजय उमेश जेम्स उन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। चर्च आफ नार्थ इंडिया की एक्जीक्युटिव कमेटी ने एडहाक कमेटी का गठन किया है। इसमें रेवरेंड केएम बर्मन मुंगेली को उपाध्यक्ष, नितिन लारेंस शेयर को सचिव, अजय जॉन रायपुर को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया है।
कार्यकारिणी सदस्यों में रेवरेंड सुनील कुमार रायपुर, रेवरेंड शैलेष सालोमन बिलासपुर, जयदीप रॉबिंसन बिलासपुर, सुशील गुप्ता रायगढ़, रूचि धर्मराज रायपुर, प्रमोद मसीह रायपुर, विश्वनाथ नागराजू रायपुर, मुक्ता आसना रायपुर, स्मिता बख्श बिलासपुर, मनशीष केजू रायपुर, सिल्विया सॉय बिलासपुर नियुक्त किए गए हैं।