Home >> State

Bharatiya digital news
08 October 2025   bharatiya digital news Admin Desk



CG NEWS: एनआईटी रायपुर में निवेशक जागरूकता पर दो विशेष सत्र, युवाओं को वित्तीय सशक्तिकरण का संदेश

रायपुर : राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) रायपुर के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा एम्पिरिकल एफ एंड एम एकेडमी के सहयोग से छात्रों के लिए दो महत्वपूर्ण निवेशक जागरूकता कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रमों का उद्देश्य युवाओं में वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देना और उन्हें समझदारी से निवेश के लिए प्रेरित करना था।

पहला सत्र बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सहयोग से “भारतीय प्रतिभूति बाजार को समझना” विषय पर आयोजित किया गया। इस सत्र में विशेषज्ञों ने भारतीय पूंजी बाजार की संरचना, भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की भूमिका, प्राथमिक एवं द्वितीयक बाजारों की कार्यप्रणाली, तथा निवेशकों के अधिकारों और जिम्मेदारियों पर विस्तृत जानकारी दी। प्रतिभागियों को डिमैट खाता खोलने की प्रक्रिया, कॉन्ट्रैक्ट नोट की समझ और बाजार लेन-देन में संभावित जोखिम या धोखाधड़ी की पहचान करने के व्यावहारिक पहलुओं से भी अवगत कराया गया।

दूसरा सत्र मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमें कमोडिटी डेरिवेटिव्स बाजार की कार्यप्रणाली और उसके वैश्विक प्रभावों पर विस्तार से चर्चा हुई। विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को विभिन्न प्रकार के कमोडिटी कॉन्ट्रैक्ट्स, हेजिंग की तकनीक, जोखिम प्रबंधन और सूचित निवेश निर्णय लेने के महत्व से अवगत कराया।

दोनों सत्रों में छात्रों और संकाय सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रमों को मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया से यह स्पष्ट हुआ कि युवाओं में वित्तीय बाजारों और निवेश जागरूकता के प्रति रुचि लगातार बढ़ रही है। सूचना प्रौद्योगिकी विभाग और एम्पिरिकल एफ एंड एम एकेडमी ने भविष्य में भी ऐसे प्रशिक्षण सत्र जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की, जिससे छात्र वित्तीय रूप से सशक्त और बाजार के प्रति जागरूक नागरिक बन सकें।



Photo Gallery

Advertisement

Advertisement

Trending News

Latest News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva