लखनऊ LUCKNOW: ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा ने आज लखनऊ में विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान छठ पूजा घाटों व रास्तों पर पर्याप्त एवं सुरक्षित विद्युत व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि विद्युत पोलों पर करेंट न हो इसकी सभी अधिकारी जांच करा लें। इसके साथ ही छठ पूजा स्थलों पर एकमुश्त समाधान योजना-ओटीएस का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये और रजिस्ट्रेशन के लिये स्टॉल भी लगाये जायें।
ऊर्जा मंत्री ने कहा ओटीएस योजना का लाभ उपभोक्ता 31 दिसम्बर तक ले सकते हैं। अभी तक दो लाख 32 हजार उपभोक्ताओं ने योजना के तहत पंजीकरण कराकर 180 करोड़ रूपये से अधिक का बकाया चुकाया है।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva