February 11, 2024   Admin Desk



स्‍कूलों के लिए फुटबॉल (एफ4एस) कार्यक्रम के अंतर्गत ओडिशा के 17 जिलों के 1260 स्कूलों में 6848 फुटबॉल वितरित किए गए

नई दिल्ली New Delhi, India: शिक्षा मंत्रालय केस्कूली शिक्षा और साक्षरता विभागने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) और फेडरेशन इंटरनेशनेल डी फुटबॉल एसोसिएशन (फीफा) के सहयोग से देश भर के स्कूली छात्रों के लिए फीफा का महत्वाकांक्षी फुटबॉल फॉर स्कूल्स (एफ4एस) कार्यक्रम शुरू किया है। इसका उद्देश्य विभिन्न हितधारकों के सहयोग से फुटबॉल से संबंधित गतिविधियों को शिक्षा प्रणाली में निर्बाध रूप से शामिल किया गया है, इसमें स्कूल के दायरे में लड़के-लड़कियों के बीच कोई भेदभाव न करते हुए समानता के आधार पर फुटबॉल की पहुंच को विस्तारित करना है। कार्यक्रम के तहत 9 फरवरी 2024 को ओडिशा के 17 जिलों के 1260 विद्यालयों में 6848 फुटबॉल वितरित किए गए। विभिन्‍न क्षेत्रों के स्‍थानीय गणमान्‍य व्‍यक्तियों की उपस्थिति में नोडल जिला एनवीएस से फुटबॉल वितरण किया गया।

फुटबॉल की गेंदों के वितरण की शुरुआत शिक्षा तथा कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा 2 दिसंबर 2023 को ओडिशा के कटक में जवाहर नवोदय विद्यालयसे की गई थी। इसके अतिरिक्‍त, ओडिशा के अंगुल, ढेंकनाल और देवगढ़ जिलों और चरणबद्ध तरीके से गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात और केंद्रशासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव में भी फुटबॉल वितरण किया गया।

इससे पहले 30 अक्टूबर 2022 को शिक्षा मंत्रालय, अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) और फीफा के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए थे। जवाहर नवोदय विद्यालय एफ4एसकार्यक्रम के लिए नोडल संगठन है।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत 11 लाख से अधिक फीफा फुटबॉल को चरणबद्ध तरीके से पूरे देश में वितरित किया जाएगा। इस कार्यक्रम से 1.50 लाख से अधिक स्कूल लाभान्वित होंगे। कार्यक्रम के एक भाग के रूप में, क्षमता निर्माण को बढ़ाने के लिए, हाल ही में विभाग ने 3 स्थानों- संबलपुर, पुणे और बेंगलुरु में एक मास्टर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया है।इन मास्‍टर प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों, केन्द्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस), एनवीएस औरअखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के लगभग 300 शारीरिक शिक्षा शिक्षक/प्रशिक्षु शामिल हुए हैं। पूरे भारत में एआईएफएफ ने सर्वश्रेष्ठ से सीखने और क्षेत्र में आगे क्षमता निर्माण के लिए राज्य स्तर पर मास्टर ट्रेनर के रूप में अपने प्रशिक्षण और कौशल का उपयोग करने के उद्देश्य से भाग लिया।

स्‍कूलों के लिए फुटबॉल (एफ4एस) का लक्ष्य दुनिया भर में लगभग 700 मिलियन बच्चों की शिक्षा, विकास और सशक्तिकरण में योगदान देना है। इसका उद्देश्य प्रासंगिक अधिकारियों और हितधारकों के साथ साझेदारी में, शिक्षा प्रणाली में फुटबॉल गतिविधियों को शामिल करके लड़कों और लड़कियों दोनों के लिए फुटबॉल को अधिक सुलभ बनाना है।

स्‍कूलों के लिए फुटबॉल (एफ4एस) कार्यक्रम का उद्देश्‍य विभिन्न हितधारकों के सहयोग से फुटबॉल से संबंधित गतिविधियों को शिक्षा प्रणाली में सहजता से जोड़ते हुए, स्कूल के दायरे के भीतर ही लड़के और लड़कियों के लिए फुटबॉल की पहुंच का विस्‍तार करना है। यह कार्यक्रम विभिन्न स्तरों पर साझेदारी को बढ़ावा देकरखेल के प्रति उत्साह की भावना जागृत करना चाहता है और स्थायी खेल संस्कृति का आधारबनना चाहता है, जो व्यक्तिगत स्कूलों से परे हो। यह न केवल छात्रों को फुटबॉल खेलने की आंतरिक प्रसन्‍नता से परिचित कराएगा बल्कि टीम वर्क, अनुशासन और फिटनेस के मूल्यों को भी बढ़ावा देगा, जो उनके समग्र व्‍यक्तित्‍व विकास में योगदान देगा।

Source: PIB



Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by NEETWEE