संवाददाता - सन्तोष उपाध्याय
बिजनौर, UP (INDIA): राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर क्षेत्र स्थित बिजनौर में 91 वाहिनी द्रुत कार्य बल अपने जवानो व उनके परिवारजनो के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए व द्रुत कार्य बल के आदर्श वाक्य संवेदनशील पुलिसिंग के साथ मानवता की सेवा के अनुरूप अपने जवानो के मनोबल बढ़ाने के लिए जीतेन्द कुमार ओझा कमाण्डेंट 91 वाहिनी द्रुत कार्य बल के नेतृत्व मे प्रेणादायी सत्र का आयोजन किया गया ।
इस आयोजन सत्र के मुख्य वक्ता उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग के एल. वेंकटेश्वर लू भारतीय प्रशासनिक सेवा महानिदेशक उत्तर प्रदेश प्रशासनिक अकादमी, विक्रान्त सिंह तोमर लेखक व वी. वी. एस. श्रीनिवास निदेशक आई आर. आई. डी. एम. उपस्थित रहे इनके द्वारा इस उद्बोधन सत्र में कार्मिकों एवं उनके परिवारजनों को प्रेरित करना तथा उनको अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करना, इस सत्र के माध्यम से जीवन के अनुभवो और आत्मविश्वास बढ़ाने चुनौतियों का सामना करने और जीवन में साकारात्मक दृष्टिकोण रखने व अपने काम को बेहतर प्रदर्शन करने पर प्रकाश डालना था।
इस मौके पर 91वीं वाहिनी द्रुत कार्य बल के वरिष्ठ अधिकारी आलोक कुमार (उप कमांडेंट), योगेश पांडे उप कमांडेंट, अरुण कुमार तिवारी उप कमांडेंट के साथ अन्य अधिकारीगण, एस अधीनस्थ अधिकारी एवं जवानों ने उत्साहपूर्वक इस सत्र में भाग लिया व समास्याओ के निस्तारण के बारे में जानकारी लिए।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva