Home >> State >> Chhattisgarh

15 May 2024   Admin Desk



मैट्स विश्वविद्यालय: दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

रायपुर RAIPUR,CG: 14 और 15 मई 2024 को मैट्स विश्वविद्यालय के वाणिज्य और प्रबंध विभाग द्वारा दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन नए कन्वेंशन हॉल, सर्किट हाउस में आयोजित संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य भारत को 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्थ कैसे बनाया जाए। इस पर ध्यान दिया जा रहा है। 

इस संगोष्ठी में मुख्यमंत्री अतिथि के रूप में प्रदेश के उप.मुख्यमंत्री अरूण साव उनके साथ पद्मश्री फूल बासन बाई यादव थे। प्रथम दिवस प्रति तकनिकी सत्र में विभिन्न शोधार्थी द्वार शोध पत्र पढ़े गए । तकनिकी सत्र के मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. श्रीनिवास तथा डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव रहे।

साथ ही विश्वविद्यालय के कुलाधिपति गजराज पगारिया कुलपति डॉ. के. पी. यादव महानदेशक प्रियेश पगारिया कुलपति डॉ. दीपिका ढांड कुलसचिव गोकुलानंद पण्डा वाणिज्य एवं प्रबंध के विभागाध्यक्ष डॉ. उमेष गुप्ता तथा साथ मे विश्वविद्याल के विभिन्न विभाग के विभागाध्यक्ष और समस्त शिक्षकगण उपस्तिथ रहे।

प्रथम दिवस में भारत को कैसे विश्वपटल पर 5 ट्रिलियन अर्थव्यवथा बनाया जाए इस पर चर्चा की गई। स्वागत भाषण विभागाध्यक्ष डॉ. उमेष गुप्ता ने दिया। विश्वविद्याल के कुलपति डॉ. के. पी. यादव ने भी अपना अभिभाषण दिया तथा विश्वविद्याल के कुलाधिपति गजराज पगारिया ने विद्यार्थीयों तथा शोद्यार्थीयों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उप-मुख्यमंत्री अरूण साव का उद्बोधन रहा तथा मुख्य वक्ता श्रीमति फूल बासन बाई यादव का चर्चा मुख्य केन्द्र बिन्दु था। सभी ने विभाग को इस शानदार योजना हेतू बधाई प्रेषित की।

धन्यवाद ज्ञापन विश्वविद्यालय के कुलसचिव गोकुलानंद पण्डा ने दिया।



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva