Home >> State >> Chhattisgarh

Bharatiya digital news
15 May 2024   bharatiya digital news Admin Desk



मैट्स विश्वविद्यालय ने अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया

रायपुर RAIPUR,CG: स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मैनेजमेंट स्टडीज ने अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के दूसरे दिन का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि कलेक्टर रायपुर गौरव सिंह और निदेशक वित्त छत्तीसगढ़ सरकार श्रीमती शीतल सारस्वत वर्मा थे। उन्होंने 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था के मुख्य पहलुओं पर प्रकाश डाला और साथ ही उन्होंने छात्रों को प्रेरित किया। 

कार्यक्रम के दूसरे दिन विदेश (नाइजीरिया, दुबई, अमेरिका) के विभिन्न संकाय सदस्यों और अनुसंधान विद्वानों द्वारा तकनीकी ऑनलाइन सत्र में विभाजित किया गया था। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय अर्थशास्त्र के प्रमुख पहलुओं पर चर्चा की और शोध पत्र प्रस्तुत किया। साथ ही विभिन्न कॉलेजों के छात्र अनुसंधान विद्वानों और संकाय सदस्यों ने भी चर्चा की और 2 दिवसीय सम्मेलन में अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए। 

तकनिकी सत्र की अध्यक्षता (आईआईआईटी नया रायपुर) के डॉ. अमित अग्रवाल ने की, साथ ही कार्यक्रम में विश्वविद्यालय द्वारा सामाजिक पहल की गई, नशे की लत पर टीआई रोहित कुमार मालेवार द्वारा एक सामाजिक अभियान (निजात ) का आयोजन किया गया और उन्होंने इस पर व्याख्यान दिया कि कैसे छात्रों को ऐसी असामाजिक गतिविधियों में शामिल नहीं होना चाहिए। 

सत्र की शुरुआत में ग्रीन आर्मी के संस्थापक और सीईओ सीए अमिताभ अग्रवाल द्वारा एक विशेष बातचीत आयोजित की गई, कि छात्र कैसे खुद को विकसित कर सकते हैं और अपने करियर में सफल हो सकते हैं। 

दूसरे दिन समापन कार्यक्रम से पहले सभी गणमान्य व्यक्तियों के भाषण आयोजित किए गए। जिसमें विभिन्न श्रेणियों के तहत पुरस्कार वितरण किया गया। जैसे कि सर्वश्रेष्ठ पेपर पुरस्कार, समन्वयक पुरस्कार और छात्रों को प्रमाण पत्र दिए गए  तथा समूह फोटो सत्र किया गया और रजिस्ट्रार मैट्स यूनिवर्सिटी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम का समापन हुआ। 

मैट्स यूनिवर्सिटी के चांसलर गजराज पगारिया, कुलपति प्रो.डॉ.के.पी.यादव, महानिदेशक प्रियेश पगारिया और रजिस्ट्रार गोकुलानंद पांडा ने अपनी शुभकामनाएं व्यक्त कीं और दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के आयोजन के लिए डॉ. उमेश गुप्ता विभागाध्यक्ष और उनकी टीम को आशीर्वाद दिया।



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva