रायपुर RAIPUR,CG,BHARAT: राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविधालय में फोटोग्राफी कौशल पर तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यशाला 27 से 29 नवंबर तक जनसंचार विभाग में आयोजित की जाएगी। कार्यशाला अलग-अलग सत्रों में आयोजित होंगी जिसमें कैमरा और फोटोग्राफी जगत के दिग्गज मौजूद होंगे।
जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र मोहंती ने बताया कि कार्यशाला के पहले दिन वरिष्ठ फोटो पत्रकार देवेन्द्र शुक्ला दुसरे दिन व्यावसायिक फोटोग्राफर एवं सिनेमेटोग्राफर हर्ष गुप्ता एवं तीसरे दिन छत्तीसगढ़ी फिल्म निर्माता एवं राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता मनोज वर्मा विद्यार्थियों को इस क्षेत्र में करियर संभावनाएं और फोटोग्राफी के बारीकियों को बतायेंगे।
कार्यशाला में भाग लेने के लिए ऑनलाइन के माध्यम से पंजीकरण शुरु हो चुके है। उपयुक्त लिंक पर जाकर पंजीकरण कर सकते है https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLScfqBiB78RMKyhBD8YznrLTONO9aOBmda7EHjR9UKlJnAT0eg/viewform । इस कार्यशाला के अंतिम दिन "हमर खेती हमर अभिमान" और "हमारा सांस्कृतिक पहचान" विषय पर फोटो प्रदर्शनी भी की जाएगी।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva