रायपुर: ऑटो एक्सपो में पहुंचकर रायपुरियंस ने गणतंत्र दिवस के अवकाश का भरपूर आनंद उठाया, नए व पुराने वाहनों के सभी माडलों से जहां रूबरू हुए वहीं न्यू लांच माडल को भी पसंद किया। राष्ट्रभक्ति थीम पर रविवार को हुए स्टेज प्रोग्राम ने लोगों को थिरकने मजबूर कर दिया। रविवार को दो व सोमवार को एक नए माडल की लांचिंग हुई। टीवीएस मोटर कंपनी द्वारा सेफ्टी को लेकर स्टंट बाइक शो का आयोजन भी एक्सपो में किया गया। रविवार को राष्ट्रीय अवकाश के कारण बिके वाहनों की आरटीओ में रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया, हालांकि काफी अच्छी बुकिंग हुई है। जबकि शनिवार को कुल 516 वाहनों की बिक्री हुई। रविवार को चीफ गेस्ट के रूप में चोलामंडलम के बिजनेस हेड अविनाश निगम व टीम उपस्थित रहे, सोमवार को एसबीआई के डीजीएम राकेश सिन्हा चीफ गेस्ट थे।
राडा के पदाधिकारियों ने बताया कि 3 हजार से लेकर 12 लाख रुपए तक का फायदा आजीवन रोड टैक्स पर 50 फीसदी की छूट के चलते कस्टमर को मिल रहा है। ये बड़ा प्लस पाइंट साबित हो रहा है ऑटो एक्सपो के लिए, जो सरकार, डीलर्स व कस्टमर तीनों को बड़ा लाभ दे रहा है।
कैलाश खेमानी ने बताया कि ऑटो एक्सपो में 25 जनवरी का जो आंकड़ा रहा एक्सीवोटेड आर-3, गुड्स व ओमनी-46. मैक्सी केब 3, मोटरसाइकल 160, मोपेड-1, मोटर कैब 6,मोटर कार 283, थ्री व्हीलर्स-1, टोटल 516 वाहनों की रही। ऑटो एक्सपो में नए माडलों की लांचिंग की श्रृंखला में रविवार को होंडा एक्टिवा 125 व केआईए एसवायआरओएस की लांचिंग हुई। सोमवार को स्कोडा केवायएलएक्यू का न्यू माडल लांच हुआ।
कंपनी का दावा है कि इसके फीचर कमाल के हैं जो इस सेग्मेंट में इसे बेस्ट बनाते हैं। यह भी कि महज 10.5 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है। जो इस सेग्मेंट में सबसे तेज काम्पेक्ट एसयूवी बनाता है। ऑटो एक्सपो में कुछ संदेशात्मक इवेंट भी हो रहे हैं, रविवार को काफी बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने जाना कि किस प्रकार के वाहन चलाने पर किस प्रकार सेफ्टी का ध्यान रखें। टीवीएस मोटर कंपनी द्वारा सेफ्टी को लेकर स्टंट बाइक शो का आयोजन किया गया था। टीम ने बाइक को हर एंगल से चलाकर ये बताया कि क्या सही व क्या गलत है। आज की युवा पीढ़ी गलत स्टंट करके अपनी जान भी गंवा रहे हैं। रोड सेफ्टी के लिए ऑटो एक्सपो में जगह-जगह बैनर पोस्टर भी लगे हुए हैं।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva