Home >> State >> Uttar Pradesh

25 March 2025   Admin Desk



अपहरण कर एक करोड़ की फिरौती मांगने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

सरोजनीनगर पुलिस सहित सर्विलांस टीम की संयुक्त टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार कर की बड़ी कार्यवाही

संवाददाता सन्तोष उपाध्याय

सरोजनीनगर: राजधानी लखनऊ के थाना सरोजनीनगर के अंतर्गत सोमवार को पीड़ित सैयद दानिश निवासी क्रॉस मदीना मस्जिद रोड कोट्टे चन्नापटना बंगलौर कर्नाटक द्वारा जरिए ईमेल सूचना दी गयी कि उनका मित्र मंजूनाथ दो दिन से लापता है ,उसने बंगलौर से लखनऊ के लिए इंडिगो फ्लाइट बुक की थी जो 22 मार्च 2025 को सुबह बंगलौर से प्रस्थान कर लखनऊ अपनी व्यवासायिक यात्रा हेतु गया है, मंजूनाथ ने अपनी पत्नी रेखा को लखनऊ सुरक्षित पहुंचने की सूचना वीडियो काल से दी थी। उसी शाम को मेरे मित्र लोहित बीजी को एक अज्ञात मोबाइल नम्बर से धमकी भरे काल आने लगे जिसमें मोबाइल नंबर के धारक द्वारा कॉल कर उसके मित्र मंजूनाथ का अपहरण कर एक करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की जा रही है तथा न देने पर गोली मारने की धमकी दी जा रही है। रविवार होने के कारण उक्त मोबाइल नम्बर सुबह से बंद है कोई कॉल या संदेश नही आया है। मेरे मित्र मंजूनाथ के साथ कोई अप्रत्याशित घटना न घट जाये, पीड़ित द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना उ.नि. नीशू चौधरी को सुपुर्द की गयी। 

डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने बताया कि अपहरण की सकुशल बरामदगी व अपहरणकर्ताओ की गिरफ्तारी हेतु टीम गठन कर एयरपोर्ट पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया तथा अपहृत मंजूनाथ की तलाश में उनके जाने की गाड़ी को ट्रेक कर उसके रुकने के स्थान होटल मैरियेट क्षेत्र गोमतीनगर को चेक किया गया तो मंजूनाथ की एयरपोर्ट अमौसी आने व होटल मैरियेट मे रुकने का फुटेज पाये जाने पर संभावित स्थानों पर तलाश की जा रही थी कि तभी मुखविर खास की सूचना पर अपहरणकर्ता आकाश यादव पुत्र रामू यादव निवासी कुल्हर कट्टा पारा थाना पारा लखनऊ और प्रदीप पाल पुत्र मातादीन पाल निवासी रघुनाथ पुरम डिप्टी खेड़ा थाना पारा लखनऊ तीसरा आदर्श दुवे पुत्र अनन्त कुमार दुवे निवासी पिंक सिटी मोहन रोड थाना पारा लखनऊ को आउटर रिंग रोड के सर्विस रोड़ पर रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे से सोमवार को गिरफ्तार किया गया। अपहरण किए गए मंजूनाथ और सैय्यद असर अहमद पुत्र कानपुर नगर को सकुशल बरामद किया गया। अपहरणकर्ताओं के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल 32 बोर  04 कारतूस जिन्दा 7.65 एमएम बोर व 08 मोबाइल फोन व एक बिना नम्बर प्लेट की मेग्नाइट कार बरामद कर महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गयी। अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धाराओं में बढोत्तरी करते हुए आगे की जांच पड़ताल की जा रही है और एक अज्ञात आरोपी की तलाश जारी है।



Photo Gallery

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva