});
रायपुर, CG (INDIA): पंजाब नैशनल बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अशोक चंद्र का आगमन 19 अगस्त 2025 को रायपुर में होगा। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन रायपुर में किया जा रहा है। उनकी अध्यक्षता में मेगा कृषि आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन अभनपुर ग्राम में किया जा रहा है। साथ ही वे नवा रायपुर, इंद्रावती भवन के समीप मंत्रालय परिसर में स्थित पीएनबी की नवनिर्मित शाखा का उद्घाटन करेंगे। तत्पश्चात बैंक के मूल्यवान ग्राहकों के साथ संवाद करेंगे। इसके उपरांत पीएनबी रायपुर मंडल के समस्त स्टाफ सदस्यों को होटल बेबीलॉन इंटरनेशनल में टाउन हॉल बैठक के माध्यम से संबोधित करेंगे। टाउन हॉल बैठक में 700 से ज़्यादा स्टाफ सदस्यगणों की उपस्थिति अपेक्षित है। छत्तीसगढ़ एवं झारखंड राज्यों के अन्य स्टाफ सदस्य ऑन-लाइन माध्यम से जुड़े रहेंगे। बैंक द्वारा बैंकिंग के प्रत्येक क्षेत्र में नवोन्मेषित उत्पाद ग्राहकों की सुविधा हेतु बनाये गये हैं। समस्त ग्राहकों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक इन उत्पादों का लाभ उठाये।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva