Home >>

27 February 2022   Admin Desk



विधायक ने किया पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ

रायगढ़: राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का शुभारंभ विधायक प्रकाश नायक और महापौर जानकी काटजू ने रविवार को हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर रामभांटा के प्रांगण में नन्हे बच्चों को दो बूंद पोलियो वैक्सीन पिलाकर किया। में । देश एवं प्रदेश से पोलियो की बीमारी को पूर्णत: समाप्त करने के लिये यह अभियान चलाया गया है। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 2022 के सफल क्रियान्वयन के लिये कलेक्टर भीम सिंह के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केसरी ने कार्यक्रम के लिये सूक्ष्म कार्य योजना तैयार की गई है। राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के अंतर्गत रायगढ़ जिले में 5 साल तक के 1 लाख 79 हजार 413 बच्चों को पोलियो वैक्सीन की दो बूंद खुराक पिलायी जानी है। पोलियो ड्राप पिलाने के लिये जिले मे कुल 1,890 केंद्र बनाये गए है जिनमें 25 ट्रांजिट टीम, 14 मेला बाजार स्थल दल एवं 28 मोबाईल दल के 4,133 सदस्य एवं 402 पर्यवेक्षक तैनात हैं। इसके लिये सभी ग्रामों में कोटवारों ने मुनादी कराई गई है। अभियान के दौरान स्वास्थ्य कार्यकताओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ और मितानिनों ने अपने-अपने क्षेत्रों में प्रथम दिवस रविवार को बूथ पर दवा पिलायी जा रही है और द्वितीय व तृतीय दिवस में घर-घर जाकर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो वैक्सीन पिलायी जायेगी। इस अभियान में विभिन्न स्वयंसेवी एवं समाजसेवी संस्थाओं के कार्यकर्ता भी रूचि लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये योगदान दे रहे है। बीते साल से अधिक बच्चे होंगे टीकाकृत: जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. भानू पटेल ने बताया “भारत पोलियो-मुक्त हो चुका है पर पड़ोसी देशों में अभी भी पोलियो के मरीज हैं इसलिए कोई भी बच्चा नहीं छूटे इस उद्देश्य से सघन पोलियो अभियान हर साल चलाया जाता है। इस साल अभियान की शुरुआत जनवरी से होने वाली थी लेकिन कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की वजह से इसे टाल दिया गया था। दोपहर तक सभी केंद्रों में बच्चों की आमद बेहतर है। उम्मीद है बीते साल से अधिक बच्चों को इस बार टीका लगेगा। स्वास्थ्य विभाग की टीमें दूरस्थ अंचल में टीकाकरण की निगरानी में लगी हैं।“ रामभांठा के शहरी स्वास्थ्य केंद्र में पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम के दौरान वार्ड पार्षद ईशकृपा तिर्की, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.टोप्पो, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.बी.पी.पटेल, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ.टी.जी.कुलवेदी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक भावना महलवार, डॉ.योगेश पटेल नोडल अधिकारी, विश्व स्वास्थ्य संगठन के सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर (एसएमओ) डॉ.प्रशांत, मीडिया अधिकारी उमा महंत, चिकित्सा अधिकारी डॉ.काकोली पटनायक, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक डॉ.राकेश कुमार वर्मा, चोलेश्वर सिंह पटेल, डॉ राघवेंद्र बोहिदार, हलधर यादव, सुनील पटेल, पंकज मिश्रा और हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर रामभांटा के समस्त स्टाफ स्वास्थ्य कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।



Photo Gallery

Related Post

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva