Home >>

08 March 2022   Admin Desk



जल जीवन मिशन योजना: जल संरक्षण और संर्वधन के लिए जागरूकता रैली का आयोजन

रायपुर: हर घर में शुद्ध जल उपलब्ध कराने (Providing Pure Water) के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने जल जीवन मिशन योजना (Jal Jeevan Mission Scheme) संचालित की जा रही है। इसके तहत लोगों को जल संरक्षण और संर्वधन (Water Conservation) के लिए जागरूक किया जा रहा है। सोमवार को आरंग विकासखण्ड के ग्राम गुजरा में जन जागरूकता व सुरक्षा (Public Awareness and Safety) के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से जन जागरूकता रैली (Public Awareness Rally) का आयोजन कर ग्राम का भ्रमण किया गया। इस जन जागरूकता रैली में सरपंच नरेश बघेल, उपसरपंच सुशील शर्मा, सचिव भोजराम कुरे, प्राथमिक शाला के शिक्षक आनंद शर्मा, श्वेता तिवारी, प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर प्रणीता पाण्डेय, अमोलाक्षी अवस्थी, अमन सिंग व अमित चतुर्वेदी के साथ-साथ प्राथमिक शाला के छात्र-छात्राए व पंचायत प्रतिनिधि सम्मिलित हुए।



Photo Gallery

Related Post

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva