Home >>

09 March 2022   Admin Desk



महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने अदाणी फाउंडेशन ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

रायगढ़: "एक स्थायी कल के लिए आज लैंगिक समानता" थीम के साथ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) का आयोजन अदाणी फाउंडेशन द्वारा रायगढ़ जिले के तमनार और पुसौर विकासखंड में किया गया। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अदाणी फाउण्डेशन (Adani Foundation) द्वारा दोनों विकासखंड के ग्राम मिलुपारा और छोटे भंडार में अलग अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। तमनार के ग्राम मिलूपारा के खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित विभिन्न खेलकूद जैसे फुगड़ी, रस्सी दौड़, जलेबी दौड़, कुर्सी दौड़, हांडी फोड़, क्विज प्रतियोगिता इत्यादि में महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर श्रीमती सुनीति सत्यानंद राठिया उपस्थित हुई, जबकि अध्यक्षता सुश्री गुलापी सिदार - सरपंच तमनार तथा विशेष अतिथि के तौर पर सरपंच श्रीमती कलावती सिदार मौजूद हुई। अदाणी फाउंडेशन के महिला संगिनियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गयी। उसके पश्चात अतिथियों द्वारा संपोषण परियोजना में उत्कृष्ट कार्य करने वाली संगीनियों तथा प्रतियोगिता में विजयी सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं को सम्बोधित करते हुए श्रीमती राठिया ने कहा कि, "महिलाओं की आर्थिक, सामाजिक और नैतिक विकास के लिए सरकार द्वारा वैसे तो बहुत सारी योजनायें संचालित की जा रही है, किन्तु महिलाओं को सशक्त करने की दिशा में लगातार अभियान चलाकर महिलाओं को जागरूक करने एवं पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए प्रेरित किया है। साथ ही सब पढ़े सब बढे मिशन के तहत सबके लिए उचित शिक्षा व्यवस्था भी की है। अदाणी फाउंडेशन का महिला स्व सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की यह पहल काफी सराहानीय है।" जबकि श्रीमती गुलापी सिदार ने सभी महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि, "नारी शक्ति, शिक्षा को ही हथियार बनायें क्योंकि एक शिक्षित नारी से एक घर के साथ एक पीढ़ी शिक्षित होती है।" कार्यक्रम में यशवंत सिदार - जनपद सदस्य, श्रीमती कलावती टीकम सिदार सरपंच, श्रीमती संतोषी गणेश डनसेना गनेशी, सहित अदाणी फाउंडेशन की परियोजना अधिकारी श्रीमती शीतल पटेल तथा अन्य स्टॉफ उपस्थित थे। वहीं रायगढ़ जिले के ही पुसौर ब्लॉक में आयोजित महिला दिवस का एक अन्य कार्यक्रम का आयोजन ग्राम रायगढ़ एनर्जी जनरेशन लिमिटेड के ग्राम छोटे भंडार के सामुदायिक भवन में किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत छोटे भंडार की सरपंच श्रीमती सतरूपा चौहान, ग्राम पंचायत तपरदा की सरपंच श्रीमती कमला सिदार , ग्राम पंचायत चंदली की सरपंच सुशीला निषाद एवं मोबाइल मेडिकल वैन के डॉ तरन्नुम बेगम तथा ग्राम कलमा, चंदली, बुनगा, इत्यादि गांव की करीब 70 स्व सहायता समूह की महिलाओं ने भाग लिया। यहां भी इस अवसर पर महिलाओं द्वारा विभिन्न खेल कूद गतिविधियों जैसे फुगड़ी, कुर्सी दौड़, चमच्च दौड़, इत्यादि में शामिल हुई| अंत में सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तीकरण,जागरूकता एवं खेलकूद के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को एक स्थायी कल के लिए लैंगिक समानताओं से अवगत कराना है। जिससे वे आधुनिक समाज में पुरुषों के सामान अपनी उपलब्धियों को प्रदर्शित कर सकें। इस कार्यक्रम का संचालन अदाणी कौशल विकास केंन्द्र की प्रशिक्षक श्रीमती रूपा साहू एवं मोटिवेटर श्रीमती सोमप्रभा गोस्वामी द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अदाणी फाउंडेशन के परमेश्वर गुप्ता एवं विवेक पांडेय का विशेष योगदान रहा। उल्लेखनीय है कि अदाणी फाउंडेशन रायगढ़ जिले के दो विकासखंडों के 30 से अधिक ग्रामों में सामाजिक सरोकारों के तहत गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका संवर्धन और अधोसंरचना विकास के विभिन्न कार्यक्रम संचालित करता है। जिससे लगभग 50000 से अधिक स्थानीय स्थानीय लोग लाभान्वित हो रहे हैं।



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva