संवाददाता - सन्तोष उपाध्याय
लखनऊ: यात्रियों की सुविधा एवं उन्हें आरामदायक यात्रा अनुभव उपलब्ध कराने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्रथम तल पर प्रथम श्रेणी वातानुकूलित (ए.सी.) सशुल्क प्रतीक्षालय का शुभारंभ एक विशेष अंदाज में हुआ – इसका उद्घाटन किसी विशिष्ट अतिथि द्वारा नहीं, बल्कि एक महिला रेलयात्री और उनकी बच्ची ने किया। यह पहल इस बात का प्रतीक है कि रेलवे की प्राथमिकता हमेशा यात्रियों की भागीदारी और उनका सम्मान है। इस अवसर पर रेलवे अधिकारियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। यह अत्याधुनिक प्रतीक्षालय यात्रियों को न केवल आरामदायक बैठने की व्यवस्था प्रदान करेगा बल्कि स्वच्छ वातावरण, शांतिपूर्ण माहौल और आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक विशेष अनुभव भी उपलब्ध कराएगा। अयोध्या धाम जंक्शन स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए यह नई सुविधा उनकी प्रतीक्षा अवधि को सहज, सुरक्षित और सुखद बनाएगी।
शुल्क व्यवस्था:
वयस्क यात्रियों हेतु ₹20 प्रति घंटा, 5 से 12 वर्ष तक के बच्चों हेतु ₹10 प्रति घंटा, 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों हेतु निःशुल्क
प्रमुख सुविधाएँ:
* आरामदायक एवं पर्याप्त बैठने की व्यवस्था
* अत्याधुनिक ए.सी. व्यवस्था
* मोबाइल व लैपटॉप हेतु चार्जिंग प्वाइंट
* स्वच्छ पेयजल की सुविधा
* स्वच्छ शौचालय
* यात्रियों के लिए शांत एवं सुसज्जित वातावरण
सुनील कुमार वर्मा, मण्डल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे, लखनऊ ने इस अवसर पर बताया कि यात्रियों की सुविधाओं में निरंतर वृद्धि करना लखनऊ मण्डल की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस प्रकार के आधुनिक प्रतीक्षालयों के माध्यम से यात्रियों को उच्चस्तरीय सेवाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva