13 March 2022   Admin Desk



उत्तर प्रदेश जीते हैं, अब छत्तीसगढ़ जीतेंगे : बृजमोहन

रायपुर: भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Agrawal) ने कार्यकर्ताओं और मंडल पदाधिकारियों में जोश भरते हुए कहा की उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) जीते हैं अब छत्तीसगढ़ जीतेंगे। उन्होंने आगे कहा कि देश में हुए चुनाव में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा में भाजपा की जीत हुई है लेकिन पंजाब के कार्यकर्ताओं ने भी पूरी मेहनत की है हम सभी कार्यकर्ताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं। बृजमोहन अग्रवाल शनिवार को तत्पर कार्यालय में लाखे नगर मंडल और पुरानी बस्ती मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दूसरे प्रदेशों में जीत से ज्यादा खुशी खुद के घर में जीतने पर होती है, हमें आने वाले विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Election) में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भाजपा (BJP) की सरकार लानी है। उन्होंने कहा हमें इस बात का आत्म निरीक्षण करना है कि पिछले चुनाव में कम वोट क्यों मिले। श्री अग्रवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के जमाने में लोगों को सिलाई मशीन, साइकिल, गैस सिलेंडर के साथ लोगों को प्रधानमंत्री आवास भी मिला है। आज जरूरत है कि हमारे कार्यकर्ता घर-घर जाएं और भारतीय जनता पार्टी के कार्यों को जनता में प्रचारित करें। श्री अग्रवाल ने कहा की अभी से संगठन को मजबूत बनाना है, “मेरा बूथ-सबसे मजबूत” (Mera Booth - Sabse Majboot) के कार्यक्रम को आगे बढ़ाना है इसके लिए हर वार्ड में 10 जवान 10 महिलाएं 5 बुजुर्ग की वार्ड वार कमेटी बनाना है। श्री अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को इस अवसर पर होली मिलन समारोह में आने का आमंत्रण भी दिया। कार्यक्रम में रमेश ठाकुर, मुरली शर्मा, महेश शर्मा, मृत्युंजय दुबे, रामकृष्ण धीवर, योगी अग्रवाल, हरीवल्लभ अग्रवाल, आकाश शर्मा, सालिक ठाकुर, अनुराग अग्रवाल, संजू नारायण सिंह, आशीष धनगर, राजा गायकवाड, राकेश सिंह, मोहन वर्मा सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva