दंतेवाड़ा: जिले के बेरोजगार युवाओं को स्वयं का व्यवसाय, उद्योग स्थापित कर स्वावलंबी बनने एवं आत्मनिर्भर बनकर अपने भविष्य संवारने के उद्देश्य से जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा उद्यमिता जागरूकता शिविर का आयोजन ग्रामीण स्व-रोजगार एवं प्रशिक्षण संस्थान दन्तेवाड़ा में किया गया। उद्योग प्रबंधक रविशंकर नेताम द्वारा उद्योग विभाग में संचालित योजनाएं-प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, स्टार्टअप इंडिया, मुद्रा योजना एवं औद्योगिक नीति से मिलने वाले लाभ-छूट, अनुदान, रियायतों के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि पूरे प्रदेश में औद्योगिक नीति 2019-24 लागू है। औद्योगिक नीति अंतर्गत सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को स्थाई पूंजी निवेश अनुदान, ब्याज अनुदान, स्टाम्प शुल्क, विद्युत शुल्क, मंडी शुल्क में छूट आदि सुविधाएं दी जा रही है साथ ही अनुसूचित जाति, जनजाति के उद्यमियों को औद्योगिक क्षेत्रों में उद्योग स्थापना हेतु भू-आबंटन एवं भू-प्रीमियम में पूर्ण छूट दिये जाने की जानकारी दी गई। औद्योगिक नीति का लाभ लेने उद्यमशीलता को बढ़ावा देने हेतु आगे आने का आह्वान किया गया। उद्योग स्थापना हेतु विभाग की तरफ से हर संभव मदद का भरोसा दिया गया। अग्रणी बैंक प्रबंधक शिवराम बघेल द्वारा सरकारी योजनाओं में बैंक की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जिले के बेरोजगार युवाओं और उद्यमियों को व्यवसाय, उद्योग स्थापना हेतु बेहतर योजना बनाकर वित्त लाभ हेतु बैंक से संपर्क करने पर बैंक की तरफ से हर संभव मदद देकर आर्थिक सहयोग देने का भरोसा दिया गया। इस अवसर पर आरसेटी निदेशक लक्ष्मीनारायण सिंकु, बड़ौदा बैंक शाखा प्रबंधक अमित माथुर, सेन्ट्रल बैंक शाखा प्रबंधक राजीव शर्मा, कार्यपालन अधिकारी अंत्याव्यवसायी जितेन्द्र कुमार बघेल, श्रम कल्याण निरीक्षक पूनम कुमार एवं जिले के सूक्ष्म, लघु उद्यमी और बड़ी संख्या में जिले के युवा उपस्थित थे।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva