Home >> State >> Chhattisgarh

Bharatiya digital news
15 December 2025   bharatiya digital news Admin Desk



बालको ने मेगा रक्तदान शिविर का किया सफल आयोजन

बालकोनगर: वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, कोरबा के सहयोग से बालको अस्पताल में एक मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में बालको कर्मचारियों, व्यवसायिक साझेदारों उनके परिजनों और आसपास के समुदाय ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। 220 से अधिक रक्तदाताओं के सहयोग से ज़िले के ब्लड बैंक की क्षमता में महत्वपूर्ण वृद्धि हुई है।

शिविर का उद्देश्य थैलेसीमिया, सिकल सेल डिज़ीज़, कैंसर, सड़क दुर्घटनाओं, मातृत्व संबंधी जटिलताओं तथा हीमोफीलिया जैसे रक्तस्रावजनित रोगों के लिए आवश्यक रक्त उपलब्धता सुनिश्चित करना था। साथ ही स्वैच्छिक रक्तदान और नियमित रक्तदान के स्वास्थ्य लाभों के बारे में जागरूकता भी बढ़ाई गई। सभी एकत्रित रक्त यूनिट्स का पूर्ण चिकित्सकीय परीक्षण के बाद उन्हें शासकीय मेडिकल कॉलेज, कोरबा के ब्लड बैंक में सुरक्षित रूप से संग्रहित किया जाएगा, जहाँ से इन्हें ज़रूरतमंद मरीजों को निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा।

कंपनी की समुदायिक स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराते हुए बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक राजेश कुमार ने कहा कि समुदाय को ज़रूरी स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराना हमारे विकास कार्यों की मुख्य प्राथमिकता है। कंपनी का मानना है कि स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि ही प्रगति की नींव हैं। ऐसे प्रयास उद्योग और समाज के साझा दायित्व को मजबूत बनाते हैं। इस शिविर में लोगों की बड़ी भागीदारी बताती है कि मिलकर किए गए प्रयास आपातकालीन स्थितियों में तैयारी को बढ़ाते हैं और ज़िले के ज़रूरतमंद मरीजों की मदद में महत्वपूर्ण साबित होते हैं।

बालको की पहल की सराहना करते हुए जिला एड्स नियंत्रण कार्यक्रम, कोरबा के नोडल अधिकारी डॉ. रविकांत सिंह राठौर ने कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान आपातकालीन स्थितियों और दीर्घकालिक उपचार के लिए पर्याप्त रक्त भंडार बनाए रखने में अत्यंत जरूरी है। बालको के इस प्रयास ने बड़ी संख्या में लोगों को प्रेरित किया है। आज दान की गई प्रत्येक यूनिट किसी मरीज के लिए जीवनदायी सिद्ध होगी।

सामुदायिक स्वास्थ्य के प्रति अपने निरंतर प्रयासों के तहत बालको वित्त वर्ष 2025 में 2 लाख से अधिक लोगों को विविध स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित किया है। प्रोजेक्ट आरोग्य के माध्यम से ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों, मातृ-शिशु स्वास्थ्य, पोषण और एचआईवी जागरूकता अभियानों द्वारा लगभग 76,000 लोगों तक प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुँचाई गईं। मोबाइल हेल्थ वैन (एमएचवी) 70 से अधिक समुदायों में घर-घर स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान कर रही हैं, जिनसे 23,000 से अधिक लोग लाभान्वित हुए हैं। वहीं, त्रैमासिक मेगा हेल्थ कैंप और जागरूकता कार्यक्रम टीकाकरण, स्वच्छता और निवारक स्वास्थ्य पर केंद्रित हैं।

बालको मेडिकल सेंटर, 170-बेड की अत्याधुनिक कैंसर देखभाल सुविधा का प्रमुख केंद्र है जो 2018 से अब तक 60,000 से अधिक मरीजों की सेवा प्रदान कर चुका है। वहीं बालको अस्पताल, 120-बेड बहु-विशेषज्ञता वाला स्वास्थ्य केंद्र, 80 से ज्यादा मेडिकल विशेषज्ञों और 110 से अधिक सपोर्ट स्टाफ के सहयोग से प्रति वर्ष लगभग 1.8 लाख लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करता है।



Photo Gallery

Advertisement

Advertisement

Trending News

Latest News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva