Home >> State >> Chhattisgarh

Bharatiya digital news
14 October 2025   bharatiya digital news Admin Desk



एमपी ट्रैवल मार्ट–2025 में छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड की प्रभावशाली उपस्थिति

भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में 11 से 13 अक्टूबर 2025 तक आयोजित एमपी ट्रैवल मार्ट–2025 में इस वर्ष छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड की उपस्थिति विशेष आकर्षण का केंद्र रही। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड के अध्यक्ष नीलू शर्मा एवं प्रबंध संचालक विवेक आचार्य ने कार्यक्रम में भाग लिया। आयोजन स्थल पर लगाए गए छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड के भव्य और आकर्षक स्टॉल ने देश-विदेश से आए प्रतिनिधियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। स्टॉल में छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध प्राकृतिक स्थलों, धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों, जनजातीय परंपराओं, वन्यजीव पर्यटन, इको-टूरिज़्म और फिल्म पर्यटन की झलक प्रस्तुत की गई।

स्टॉल पर उपस्थित छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड के अधिकारियों एवं टूर ऑपरेटर्स ने विभिन्न राज्यों और देशों से आए ट्रैवल एजेंट्स, निवेशकों और पर्यटन विशेषज्ञों के साथ विचार-विमर्श कर राज्य में पर्यटन संभावनाओं को विस्तार देने पर चर्चा की।

अध्यक्ष श्री नीलू शर्मा ने मंच से अपने प्रेरक संबोधन में कहा - “छत्तीसगढ़ भारत के हृदय में स्थित वह भूमि है, जहाँ प्रकृति, संस्कृति और अध्यात्म का अनोखा संगम देखने को मिलता है। हमारे राज्य में जलप्रपातों की कल-कल ध्वनि, घने अरण्यों की हरियाली, पुरातात्विक स्थलों की गरिमा और जनजातीय संस्कृति की जीवंतता पर्यटकों को एक अनूठा अनुभव प्रदान करती है।

छत्तीसगढ़ सरकार का प्रयास है कि पर्यटन को केवल देखने भर का माध्यम न बनाकर, इसे स्थानीय विकास, रोजगार सृजन और सांस्कृतिक आदान-प्रदान का सशक्त साधन बनाया जाए।

मैं सभी देशी और विदेशी पर्यटकों, निवेशकों तथा ट्रैवल उद्योग के सहयोगियों से आग्रह करता हूँ कि वे छत्तीसगढ़ आएँ, यहाँ की सुंदरता, शांति और आत्मीयता का अनुभव करें और इस उभरते हुए पर्यटन राज्य का हिस्सा बनें।”

इस आयोजन में प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहे:

डॉ. मोहन यादव, माननीय मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश

गजेन्द्र सिंह शेखावत, माननीय केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री

धर्मेन्द्र भाव सिंह लोधी, राज्य पर्यटन, संस्कृति एवं धार्मिक न्यास मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), मध्यप्रदेश

सुश्री एकता कपूर, प्रसिद्ध फिल्म एवं टेलीविज़न निर्माता

गजराज राव, वरिष्ठ अभिनेता

रघुबीर यादव, सुप्रसिद्ध अभिनेता

डॉ. ज्योत्सना सूरी, पूर्व अध्यक्ष, FICCI

रवी गोसाईं, अध्यक्ष, इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (IATO) तथा देश-विदेश से आए 80 से अधिक अंतरराष्ट्रीय टूर ऑपरेटर्स और 27 देशों के प्रतिनिधि।

इसके अलावा, आयोजित राउंड टेबल सेशन (G2G) में छत्तीसगढ़, राजस्थान, दिल्ली, बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, नागालैंड, मणिपुर और अन्य राज्यों के पर्यटन विभागों ने भाग लिया। इस सत्र में पर्यटन क्षेत्र में आपसी सहयोग, संयुक्त निवेश और राज्य-स्तरीय साझेदारी पर विस्तार से चर्चा हुई।

एमपी ट्रैवल मार्ट–2025 के दौरान 3000 से अधिक B2B मीटिंग्स आयोजित की गईं, जिनमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई साझेदारियों, निवेश अवसरों और पर्यटन विकास की दिशा में ठोस विचार-विमर्श हुआ।

छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड की इस सार्थक उपस्थिति ने न केवल राज्य की पर्यटन पहचान को राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर मजबूती प्रदान की, बल्कि “अवसरों का छत्तीसगढ़” थीम को और अधिक सशक्त रूप से स्थापित किया।



Photo Gallery

Advertisement

Advertisement

Trending News

Latest News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva