
रायपुर: मैट्स यूनिवर्सिटी के मनोविज्ञान विभाग द्वारा सोमवार 13 मार्च को ‘‘मनोचिकित्सि परामर्श केन्द्र‘‘ (ओ.पी.डी.) का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मैट्स विश्वविद्यालय के कुलाधिपति गजराज पगारिया के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
परामर्श केन्द्र का उद्ददेश्य मानसिक स्वास्थ उन्नति कि दिशा में एक सराहनीय कदम बढ़ाते हुये विभिन्न प्रकार के मानसिक रोगां के उपचार हेतु सेवा उपलब्ध कराना।
इस अवसर पर मैट्स विश्वविद्यालय के कुलाधिपति गजराज पगारिया, महानिदेशक प्रियेश पगारिया, प्रो. वी. सी. डॉ. दिपिका ढांड, कुलसचिव गोकुलनंदा पण्डा व मनोविज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ. शाहिस्ता अंसारी एवं विभाग के सभी प्राध्यापकगण व छात्रगण उपस्थित रहे।