Home >> International

25 June 2023   Admin Desk



बांग्लादेश में आतंकी सरगना शमीन महफ़ूज़ उर्फ मैनरिंग मोरोंग गिरफ्तार

बंगलादेश पुलिस ने नए आतंकी संगठन बंगलादेश जमात-उल-अंसार फिल हिंदाल शरक़िया के संस्थापक शमीन महफ़ूज़ उर्फ मैनरिंग मोरोंग को कल रात राजधानी ढाका से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से विस्फोटक बरामद किए गए हैं। शमीन महफ़ूज़ ने तीन अन्य आतंकी गुटों के साथ मिलकर वर्ष 2019 में यह संगठन बनाया था। 

ढाका की एक अदालत ने शमीन और उसकी पत्नी नाज़नीन को तीन दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है। पिछले वर्ष एक साझा अभियान शुरु किए जाने के बाद से शमीन और उसकी पत्नी बंदरबन की पहाड़ियों में छिपे हुए थे।

फिल हिंदाल शरक़िया समूह पहली बार तब चर्चा में आया था, जब कुमिला से 7 युवकों के लापता होने के सिलसिले में जांच शुरु हुई थी। उस समय इस गुट द्वारा 50 लोगों को बंगलादेश में अलग-अलग जगहों पर प्रशिक्षण दिए जाने की बात सामने आई थी। तब से इस गुट के अधिकतर प्रमुख सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

Source: AIR



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva