06 November 2023   Admin Desk



RAIPUR: दीपावली शॉपिंग मेला में एक से बढ़कर एक हैंडलूम व हेंडीक्राफ्ट आइटम्स

रायपुर RAIPUR: पंडरी क्लॉथ मार्केट गेट नंबर-8 के सामने गुजराती स्कूल के पास हैण्डलूम एण्ड हैण्डीक्राफ्ट का शुभारम्भ हुआ। हजारों वस्तुओं और देश के अनेक राज्यों के शिल्पकारों की आकर्षक रेंज की प्रदर्शित वस्तुओं से  सुसज्जित इस आयोजन में एक से बढ़कर एक आयटम्स जैसे - साड़ी, सूट, ज्वेलरी, कॉस्मेटिक, पर्स, एसेसरीज, कारपेट, फर्नीचर, किचनवेयर, होम डेकोर,  हेल्थकेयर, हर्बल प्रॉडक्ट आदि उपलब्ध है। आगामी त्योहार को देखते हुये एक से बढ़कर एक घरेलू उत्पाद प्रदर्शित की गयी है। 

उपरोक्त जानकारी एक्सपो के संचालक ने दी, उन्होंने बताया कि इस आयोजन में हैण्डलूम,  हैण्डीक्राफ्ट, फैशन, लाईफ स्टाईल, होम डेकोर, फर्नीचर व एसेसरीज की विशाल श्रृंखला  किफायती दरों में उपलब्ध हैं। एक्सपो में मुख्य आकर्षण के रुप में  नक्काशीदार फर्नीचर, भागदोई के कार्पेट, लुधियाना के वूलन बाजार,  खुर्जा की क्रॉकरी,  मुंबई की ज्वेलरी,  पंजाब की फुलकारी सूट, लखनऊ की चिकनकारी बनारस व भागलपुर की साड़ी, खादी शर्ट व बेडशीट आदि काफी किफायती दरों पर उपलब्ध कराये जा रहे हैं।  साथ में यहाँ वेस्ट बंगाल के ड्राई फ्लावर, मुरादाबाद के पीतल के सामान, गोरखपुर के टेराकोटा, राजस्थान की मोजड़ी, मेटल वर्क, कुरता व लेडिस कुर्ती कश्मीर से कन्याकुमारी तक के न्यू वैरायटी के कपड़े नही बल्कि टी-शर्ट, लोवर, वूलन लेडिज  जैकेट व फुटवियर में पटियाला जूती, राजस्थानी  जूती, बॉम्बे सैंडल तथा हैण्डलूम में बेहतरीन कश्मीरी कार्पेट, वूडन पैंटिंग, सारंगपुरी  फर्नीचर, बेड व सोफा कवर, राजस्थानी बैग, पश्मिना  शॉल, कश्मीरी कुर्ती के अलावा कॉस्मेटिक, होम  एप्लायंसेस की विशाल रेंज रखी गई है।

प्रदर्शनी में  प्रवेश नि:शुल्क है. ज्ञात हो कि प्रदर्शनी सीमित  दिनो के लिए है।  



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva