Home >> State >> Uttar Pradesh

27 November 2023   Admin Desk



UP NEWS: 50वां 'आपका विधायक आपके द्वार' जनसुनवाई शिविर

लखनऊ संवाददाता-सन्तोष उपाध्याय

सरोजनीनगर Sarojani Nagar (U.P.): डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा सरोजनीनगर की जनता से नियमित संवाद कर, जनसमस्याओं के निवारण के लिए रविवार को बंथरा स्थित एल आरएसएस इंटर कालेज में 50वां 'आपका विधायक, आपके द्वार' जनसुनवाई शिविर का आयोजन किया गया। 

इस शिविर में ग्रामीण अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। यहां विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने ग्रामीणों से  संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। साथ ही विधायक द्वारा क्षेत्र में कराये जा रहे विकास कार्यों से भी ग्रामीणों को अवगत कराया गया। शिविर के दौरान क्षेत्रीय जनता ने समस्याओं से निदान हेतु विधायक द्वारा प्रारंभ अभिनव पहल 'आपका विधायक, आपके द्वार जनसुनवाई शिविर के लिए उनका आभार व्यक्त किया। 

इस दौरान माता तारा सिंह जी की प्रेरणा से आरंभ हुए 'तारा शक्ति नि:शुल्क रसोई' के माध्यम से ग्राम के लोगों को ताजा व स्वादिष्ट भोजन भी उपलब्ध कराया गया। इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर व बिजली विभाग का शिविर भी लगाया गया। 

मेधावियों के सम्मान एवं विद्यार्थियों को प्रेरित करने के लिए चलाए जा रहे 'गांव की शान' के अंतर्गत मेधावियों को सम्मानित करने के क्रम में इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले गांव के 6 मेधावियों शशांक श्रीवास्तव, आयुष आर्य सिंह, मो. साहिल, नैना अवस्थी, तनीषा गौतम और प्राची सिंह को साइकिल, घड़ी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

युवाओं को खेल के अवसर दिलाने तथा खेल संसाधनों के प्रसार के लिए बंथरा में यूथ क्लब का गठन कर वॉलीबॉल किट प्रदान करने के साथ ही मैच भी खेला गया। ग्राम के दिव्यांग भूतपूर्व सैनिक गया प्रसाद रावत को विधायक ने श्रीमद्भगवतगीता, अंगवस्त्र व सहायता राशि देकर सम्मानित किया। 

शिविर में वरिष्ठ भाजपा नेता शिवशंकर सिंह शंकरी, पूर्व जिपंस राजेश सिंह चौहान, पूर्व जिला महामंत्री राजकुमार सिह चौहान, एसडीएम सचिन वर्मा,तहसीलदार ब्रजेन्द्र उपाध्याय, बीडीओ नीति श्रीवास्तव, एडीओ पंचायत कौशल कुमार, अधिशाषी अभियंता सेस प्रथम, एसडीओ गहरू, विनय दीक्षित, विकास सिंह, क्षेपंस अंचल गौतम, अवनीश सिंह लवी, पार्षद केएन सिंह, नेहा सिंह व प्रधानाचार्य नरेन्द्र कुमार मणि सहित नगर पंचायत बंथरा के अधिकतर सभाषद व बड़ी संख्या में जनता मौजूद रही।



Photo Gallery

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva