लखनऊ संवाददाता-संतोष उपाध्याय
सरोजनी नगर Sarojani Nagar, Lucknow: राजधानी लखनऊ में जहां एक के बाद एक घटनाएं हो रही है वही पुलिस प्रशासन बड़ी मुस्तैदी से घटनाओं का खुलासा करती जा रही है। ऐसे एक मामला सरोजनी नगर थाना के अंतर्गत दिए तहरीर के अनुसार इंस्पेक्टर तेज बहादुर सिंह के नेतृत्व में सराहनीय कार्य किया गया। प्रार्थी अजय कश्यप शुक्लागंज जनपद उन्नाव का रहने वाला है जिसका दिनांक 25 नवम्बर 2023 को समय करीब 3 बजे दिन में अपनी पत्नी रोशनी के साथ अपनी ससुराल नटकुर थाना बिजनौर जनपद लखनऊ से अपने घर जाने हेतु स्कूटर इण्डिया चौराहे से इको टैक्सी में बैठकर शुक्लागंज टैक्सी से गया और टैक्सी से अपनी पत्नी से उतर गया। कुछ देर बाद प्रार्थी को ज्ञात हुआ कि उसका बैग जिसमें करीब 3 लाख रूपए के सोने व चांदी के जेवरात व कपड़े सहित अन्य कीमती सामान था, जो टैक्सी में रह गया, प्रार्थी द्वारा सूचना शुक्ला गंज से लौटकर थाना सरोजनी नगर को दी गई। थाना पुलिस द्वारा टैक्सी का नंबर टोल प्लाजा से निकलवा कर कानपुर जाकर आवेदक का बैग जेवरात सहित संपूर्ण सामान बरामद किया गया एवं आवेदक को जेवरात व सम्पूर्ण समान सही सलामत वापस कर दिया गया। समस्त समान की कीमत करीब 3.5 लाख रूपए की थी, जो सही सलामत पुलिस ने प्रार्थी को सपरिवार सहित सुपुर्द कर दिया गया। इस सराहनीय कार्य को सरोजनी नगर पुलिस टीम में शामिल स्कूटर इंडिया चौकी इंचार्ज अशोक कश्यप, सहयोगी दरोगा प्रदीप कुमार, विकाश शाक्य और शिव प्रकाश दारोगा सहित पुलिस कर्मियों ने अंजाम दिया और सही सलामत सामान परिजनों को सुपुर्द किया। परिजनों ने पुलिस प्रशासन की भूरी भूरी प्रशंसा की।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva