December 14, 2023   Admin Desk



दुबई में कॉप 28 सम्‍मेलन जीवाश्‍म ईंधन से दूर रहने के आह्वान के साथ संपन्न

दुबई में 28वें संयुक्‍त राष्‍ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन- कॉप-28 में देशों ने ऐतिहासिक संयुक्‍त अरब अमीरात आम सहमति का अनुमोदन किया है। इसमें वर्ष 2050 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य हासिल करने और जीवाश्म ईंधन से दूर रहने का आह्वान किया गया है। सम्मेलन में भाग लेने वाले 198 देशों ने महत्वाकांक्षी जलवायु एजेंडा तैयार किया है जिसका उद्देश्य वैश्विक तापमान को एक दशमलव पांच डिग्री सेल्सियस तक सीमित करने का लक्ष्य रखा गया है। 

कॉप-28 के अध्यक्ष डॉ. सुल्तान अल जाबेर ने समापन भाषण में घोषणा की कि दुनिया को एक नया रास्ता खोजने की जरूरत है। हमने बेहतर भविष्य सुरक्षित करने के लिए बहुत कड़ी मेहनत की है और हमें इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर गर्व होना चाहिए। डॉ. जाबेर ने कहा कि कॉप-28 में निजी और सार्वजनिक क्षेत्रों के लोगों, समाज के प्रबुद्ध नागरिकों, युवाओं तथा स्थानीय लोगों के विचारों को एक मंच पर लाया गया है।

Source: AIR



Related Post

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by NEETWEE