संवाददाता सन्तोष उपाध्याय
लखनऊ LUCKNOW,UP,BHARAT: राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर क्षेत्र में बँथरा के बनी गाँव में प्रत्येक वर्ष की भाती आयोजित चार दिवसीय पौराणिक हटिया मेले की शुरुआत हो गई है! यह मेला सई नदी के तट पर स्थित श्री रेतेश्वर महादेव धाम के पास लगता है, और इसका शुभारंभ भाजपा नेता शंकरी सिंह और मेला कमेटी के सदस्यों ने पूजा अर्चना कर किया। भाजपा नेता शंकरी सिंह ने कहा कि यह मेला हमारी संस्कृति, हमारी परंपरा और हमारी एकता का प्रतीक है, जो हमें हमारी जड़ों से जोड़ता है और हमारी सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने में मदद करता है। मेले में आस-पास के जनपदों से बड़ी संख्या में लोग पहुँचे हैं, और विधायक डॉ राजेश्वर सिंह की तरफ़ से लोगों के लिए स्वादिष्ट भोजन और बच्चों के लिए निःशुल्क झूले की व्यवस्था की गई है। मेले में महिलाएँ घरेलू सामानों की खरीदारी करती हैं, और बच्चे झूलों, चाट, गोलगप्पे, और अन्य व्यंजनों का आनंद लेते हैं। रात को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जो मेले की सांस्कृतिक महत्ता को बढ़ाते हैं। यह मेला पिछले सैकडो वर्षों से कार्तिक पूर्णिमा के बाद द्वितीया तिथि पर आयोजित किया जाता है, और यह एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक आयोजन है जो समाज की एकता और सांस्कृतिक विरासत को मजबूत बनाने में मदद करता है।इस मौक़े पर मेला कमेटी अध्यक्ष पूर्व प्रधान राकेश सिंह ग्राम प्रधान रमेश गुप्ता, पूर्व प्रधान जगनायक सिंह, राजकुमार सिंह ,विनय दीक्षित,पूर्व प्रधान राजेश सिंह, पार्षद मनोज रावत, पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य सतगुरु रावत,सज्जन पाल, पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य सुनील रावत, विकास सिंह , शिव नारायण सिंह , प्रधान सुनील वर्मा, प्रधान मोले पाल ,पूर्व प्रधान शशि कांत तिवारी , पूर्व प्रधान श्री कृष्ण रावत ,एडवोकेट के के दीक्षित, शिव भगवान सिंह ,अंचल गौतम , सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva