रायपुर: एन.आर. सी.ए शतरंज़ संस्था के अध्यक्ष मो. अज़हर नवाज़ द्वारा बताया गया कि 12 जनवरी को मद्रास के होटल बॉल रूम में भारत के महान शतरंज़ खिलाड़ी पाँच बार के विश्व विजेता विश्वनाथन आनंद द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी देश के श्रेष्ठ शतरंज़ खिलाड़ियों को इस ससम्मान कार्यक्रम में बुलाया गया।
इस कार्यक्रम में कु .स्नेहा हल्दर पिता भोगिरथ हल्दर कलकत्ता ने भी इस ससम्मान कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज की इस आयोजन में वर्ल्ड शतरंज़ चैंपियन भारत के डी. गुकेश, के अतिरिक्त भारतीय शतरंज़ के कोच आर. बी. रमेश. ग्रैंड मास्टर आर. प्रगनान्धा, आर. वैशाली, भारतीय ओलिंपियाड शतरंज़ टीम के कप्तान विदित संतोष गुजराती, सहित भारतीय शतरंज़ खेल से जुड़ी सभी बड़ी शतरंज़ हस्तियां इस सम्मान समारोह में उपस्थित थी सभी ने इस कार्यक्रम समारोह के पश्चात विश्वनाथन आंनद का आभार प्रकट किया व आशीर्वाद लिया।
एन .आर.सी. ए. संस्था के अध्यक्ष अज़हर नवाज़ ने बताया की कु. स्नेहा हल्दर इस वर्ष फरवरी 23 से 8 मार्च तक पेट्रोवक शहर के मोंटेगरोव में आयोजित वर्ल्ड जूनियर शतरंज़ चैंपियनशिप में भारतीय जूनियर बालिका शतरंज़ टीम का हिस्सा होगी। कु. स्नेहा हलदार भारतीय शतरंज़ खेल की उभरती हुई प्रतिभा है वह कॉमन वेल्थ डबल गोल्ड मेडलिस्ट, एशियन युथ, वा राष्ट्रीय शतरंज स्पर्धाओ में गोल्ड मेडलिस्ट रह चुकी है उनकी उप्लब्धियो का श्रेय उनके पिता भोगिरथ हल्दर, पी. बी. रवि कुमार, कुचिना फाउंडेशन चेन्नई, रोटरी क्लब मद्रास, पवित्रा मैम, अखिल भारतीय शतरंज़ महासंघ, को जाता है...
एन. आर. सी.ए. शतरंज़ संस्था ने कु स्नेहा हल्दर के उज्ज्वल भविष्य की कामना की वा निरंतर शतरंज़ खेल में देश का नाम निरंतर रोशन करने की सलाह दी है।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva