रायपुर: साहस प्रोजेक्ट के अंतगर्त 18 फरवरी 2025 को होटल सिटरस प्राइम में Law enforcement agency के साथ एडवोकेसी बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक के दौरान छत्तीसगढ़ लायर कलेक्टिव फोरम का गठन किया गया । इस बैठक में रायपुर शहर से 40 एडवोकेट तथा 25 शासकीय अधिकारी समेत 15 ट्रांसजेंडर समुदाय के सामाजिक कार्यकर्ता सम्मिलित हुए थे। उपस्थित अधिवक्तागणों ने कार्यक्रम के अंत में समुदाय के लोगों को कानूनी मदद देने के लिए लायर कलेक्टिव फोरम बनाने का निर्णय लिया। इस फोरम के मदद से जरुरतमंद ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को तुरंत कानूनी सहायता दी जाएगी।
बैठक का प्रारंभ मुख्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। साहस प्रोजेक्टर के प्रोजेक्टर डायरेक्ट द्वारा स्वागत भाषण के साथ बैठक की शुरुआत हुई। श्री अंकित हालदार , प्रोग्राम मैनेजर से साहस प्रोजेक्ट के बारे में प्रेजेन्टेशन के माध्यम से जानकारी दी। इसके बाद छत्तीसगढ़ मितवा संकल्प समिति की प्रेसीडेंट विद्या राजपूत ने ट्रासंमहिला के जीवन में आने वाली लीगल चुनौतियां तथा ट्रासंमेन एक्टिविस्ट पापीदेवनाथ ने ट्रांसमेन के जीवन में आने वाली चुनौतियों के बार में जानकारी दी। इसके साथ ही विभिन्न जिलों से आए समुदाय के सदस्यों ने अलग अलग केस स्टडी के माध्यम से अपने लीगल परेशानियों से उपस्थित अधिवक्तागणों को अवगत कराया। दुर्ग जिले से कंचन शेन्द्र, बिलासपुर जिले से श्रेया श्रीवास, रायगढ़ जिले से रंजीत राज तथा वैष्णव किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर साध्वी सौम्या समुदाय के अनुभवों को सुनकर उपस्थित सभी अधिवक्ताओं ने अनेक सुझाव दिए।
रायपुर अधिवक्ता संघ से आए सचिव सोनल शर्मा तथा जिला विधिक प्राधिकरण के पूर्व प्रतिधारक अधिवक्ता अमित सोनी भारतीय न्याय सहिंता व भारतीय नागरिक सुरच्छा सहिंता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साहस की प्रोजेक्ट डायरेक्टक रवीना नेे उभयलिंगी व्यक्ति अधिकारों का प्रोजेक्टशन कानून 2019 के प्रावधानों के बारे में जानकारी दी।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva