Home >> State >> Uttar Pradesh

Bharatiya digital news
24 August 2025   bharatiya digital news Admin Desk



मकान के बंटवारे को लेकर दो बहनों के बीच मारपीट, सरोजनीनगर पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मुचलके पर दी जमानत

संवाददाता - संतोष उपाध्याय 

सरोजनीनगर, UP (INDIA): राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर थाना क्षेत्र स्थित बीती रात दरोगा खेड़ा चंद्रशेखर आजाद नगर कॉलोनी में एक मकान को लेकर दो बहनों के बीच गाली गलौज के साथ मारपीट हो गई, जिसमें छोटी बहन ने अपने साथ के करीब चार पांच लड़कों को बुला लाई और घर के अंदर घुसकर अपनी मां और बड़ी बहन से गाली गलौज और मारपीट करने लगी। तभी किसी ने 112 को सूचना दी, सूचना पाते ही मौके पर 112 पीआरबी घटना स्थल पर पहुंची और विवाद कर रहे दोनों पक्षों को बहुत समझाया बुझाया परन्तु शान्त न होने पर पीआरबी पुलिस ने मजबूर होकर ने स्थानीय थाना सरोजनीनगर पुलिस को तत्काल सूचना देकर अवगत कराया। सूचना पाते ही स्कूटर इंडिया चौकी प्रभारी अपने पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जहां पर दोनों परिजन के आपस में लड़ झगड़ रहे थे, जब दोनों पक्षों समझाने पर नहीं माने, दोनों पक्षों को सरोजनीनगर थाना चलने को कहा , तभी दो अज्ञात लड़के मौके से भाग खड़े हुए, बाकी अन्य को पुलिस ने अपने हिरासत में लेकर थाने लाई और कानूनी कार्यवाही करने में जुट गई। उसी समय छोटी बहन द्वारा बुलाए गए लड़का किसान यूनियन का कार्यकर्ता था, जिसने किसान यूनियन के नेताओं को सूचना दी, कि हमारे किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं को सरोजनी नगर पुलिस ने थाने में बंद कर दिया है, जिसकी सूचना मिलते ही रात से ही सरोजनी नगर थाने में हंगामा काटना शुरू हो गया , और कार्यकर्ता को छोड़ने का दबाव बनाने को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू हो गया। धरना प्रदर्शन के दौरान भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश सिंह चौहान जिला अध्यक्ष अतुल कुमार प्रदेश अध्यक्ष अमर सिंह लोधी प्रदेश उपाध्यक्ष राजाराम लोदी प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र लोधी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राकेश अवस्थी विनीत सिंह राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक यादव प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अमित यादव जिला मीडिया प्रभारी अमरेंद्र सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। धीरे धीरे किसान यूनियन के नेता और उनके कार्यकर्ता की संख्या बढ़ने लगी सरोजनी नगर थाना के सामने भीषण ट्रैफिक जाम लगने लगा, और पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे, जिसकी सूचना पाते ही एसीपी कृष्णा नगर और उप जिलाधिकारी सरोजनी नगर मौके पर पहुंचे। किसान यूनियन नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सरोजनी नगर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि हमारे कार्यकर्ता को बेवजह कल रात से बंद कर दिया गया है और छोड़ने के लिए पुलिस उल्टा जेल भेजने की धमकी दे रही है। फिलहाल मामले को गंभीरता से लेते हुए सहायक पुलिस आयुक्त कृष्णानगर विकास पांडेय एवं उप जिलाधिकारी सरोजनीनगर के द्वारा लोगों को समझा बुझाकर धरना प्रदर्शन बंद करने को कहा, और उचित कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया। सरोजनी नगर थाना में ही मुचलके पर दोनों पक्षों के सचिन मौर्या , शुभम यादव, सुरेश कुमार यादव, देशराज को पाबंद करके जमानत दे दिया गया है और उपस्थित किसान यूनियन नेताओं ने शिकायती पत्र के रूप ज्ञापन दिया, तब जाके किसान यूनियन ने दिन शनिवार की दोपहर को धरना प्रदर्शन बंद किया। इस मौके पर एसीपी विकास पांडेय ने बताया कि दोनों पक्षों को मुचलके पर जमानत दे दी गई और दिए गए शिकायती पत्र के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है,और किसान यूनियन द्वारा लगाए आरोप में सादी वर्दी में 2500 रुपए की रिश्वत मांगने की बात को निराधार बताया, फिर भी जांच पड़ताल की जाएगी, जो भी जांच पड़ताल के दौरान रिपोर्ट आएगी उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी।



Advertisement
bharatiya digital news
Photo Gallery

Advertisement

Advertisement
Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva