Home >> State >> Uttar Pradesh

Bharatiya digital news
26 August 2025   bharatiya digital news Admin Desk



लखनऊ के गौरव शुभांशु शुक्ला का सम्मान, अंतरिक्ष से लौटने पर हुआ ऐतिहासिक स्वागत

संवाददाता - सन्तोष उपाध्याय 

लखनऊ, UP (INDIA): लखनऊ के सरोजनीनगर क्षेत्र स्थित सीएमएस आडिटोरियम में अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की अपने देश वापसी पर अभिनन्दन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें शुभांशु शुक्ला सपरिवार सहित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में भव्य स्वागत किया गया। भारत के युवा सपनों की नई उड़ान, शुभांशु शुक्ला' का स्वागत अभिनंदन। भारत के बेटे, लखनऊ के गौरव युवा, अंतरिक्ष यात्रा से लौटे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला जी का सोमवार को लखनऊ एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया।

ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने Axiom-4 मिशन में पायलट के रूप में 18 दिन तक ISS (International Space Station) में रहने का कीर्तिमान स्थापित किया। ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला CMS अलीगंज से पढ़ाई कर 2006 में IAF में फाइटर पायलट बने, 2019 में ISRO के गगनयान मिशन के लिए चुने गए, रूस में यूरी गागरिन ट्रेनिंग सेंटर से प्रशिक्षण लिया और 2022 से बेंगलुरु व 2025 में Space X में ट्रेनिंग पूरी की। Axiom-4 LEO (Low Earth Orbit) में माइक्रोग्रैविटी रिसर्च का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय मिशन था, जो 2027 में प्रस्तावित नए स्पेस स्टेशन की वैश्विक तैयारी का हिस्सा है, साथ ही भारत-नासा सहयोग से गगनयान की नींव मजबूत करेगा। यह सिर्फ शुभांशु की उड़ान नहीं, भारत की वैज्ञानिक क्षमता, वैश्विक सहयोग और नए भारत की उड़ान थी।वतन वापसी के उपरांत लखनऊ एयरपोर्ट पर शुभांशु जी का स्वागत कर पूरा सरोजनीनगर क्षेत्र गौरवान्वित हो गया।

इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोनों उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य के अलावा प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना समेत कई मंत्री नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में  मौजूद रहे। लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल भी मौजूद रही। शुभांशु शुक्ला के परिजनों को बारी बारी से मंच पर मौजूद गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा किया गया सम्मानित।



Photo Gallery

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva