रायपुर, CG (INDIA): विश्व फैशन दिवस के अवसर पर मैट्स यूनिवर्सिटी के मैट्स स्कूल ऑफ फैशन डिजाइनिंग एंड टेक्नोलॉजी (MSFDT) द्वारा छात्रों के व्यक्तित्व विकास और प्रोफेशनल ग्रूमिंग के लिए “पर्सनैलिटी एवं सेल्फ ग्रूमिंग” विषय पर एक प्रेरणादायी कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। विभागाध्यक्ष श्रीमती परविंदर कौर ने स्वागत भाषण में फैशन इंडस्ट्री में आत्मविश्वास और प्रभावशाली प्रस्तुतिकरण की भूमिका को रेखांकित किया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के चांसलर गजराज पगारिया, वाइस चांसलर प्रो. डॉ. के.पी. यादव, प्रो-वाइस चांसलर डॉ. दीपिका ढंड, डायरेक्टर जनरल प्रीयेश पगारिया और रजिस्ट्रार गोकुलानंद पांडा की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिससे कार्यक्रम की भव्यता और बढ़ गई।
कार्यशाला की मुख्य वक्ता डॉ. अनामिका सिंह रहीं, जो मिसेज इंडिया मेडिको दिवा, स्त्री रोग विशेषज्ञ, भाजपा पार्षद (वार्ड 49) एवं क्षत्रिय महासभा वीरांगना की मेडिकल सेल की प्रदेश अध्यक्ष हैं। उन्होंने “Be the Brand You Wear” थीम पर छात्रों से संवाद करते हुए पहली छाप, बॉडी लैंग्वेज, आत्मविश्वास, पब्लिक स्पीकिंग, नेटवर्किंग और पर्सनल ब्रांडिंग जैसे विषयों की महत्ता को रेखांकित किया।
डॉ. सिंह ने यह भी बताया कि फैशन और ग्लैमर की दुनिया में सफलता के लिए समय प्रबंधन, फिटनेस, पोश्चर, और अनुशासन जैसे गुण अनिवार्य हैं।
इंटरएक्टिव सत्र के दौरान छात्रों ने प्रोफेशनल स्टाइलिंग, ग्रूमिंग और प्रभावी कम्युनिकेशन स्किल्स के व्यावहारिक गुर सीखे।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। यह आयोजन छात्रों को क्लासरूम से कैटवॉक तक आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने और सफलता के नए आयाम छूने के लिए प्रेरित करता रहा।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva