जशपुर: जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के. एस. मंडावी ने 26 फरवरी को आयुष्मान कार्ड बनाने के संबंध में बैठक ली और संबंधित अधिकारियों को सभी पात्र लोगों का शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। बैठक में बीएलई को शिविर में लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कहा है। साथ ही उन्होंने पंचायत स्तर पर निर्धारित तिथि में उपस्थित होकर के कार्ड बनाने के निर्देश दिए हैं। शिविर स्थल तक हितग्राहियों को लाने के लिए सचिव-सरपंच, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और शिक्षकों सहयोग करने के लिए कहा है। इस अवसर पर ई डिस्टिक मैनेजर निलंकार बासु जिला परियोजना समन्वयक शिशिर परमार जिला प्रबंधक सीएचसी विश्वजीत पंडा विवेक सिंह और सभी बीएलई उपस्थित थे।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva