Home >> Invalid or missing category data.

Bharatiya digital news
02 March 2022   bharatiya digital news Admin Desk



स्वयं सेवकों का स्वच्छता कार्य जारी

रायपुर: पं. रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी (Pt. Ravishankar Shukla University) की संगठन व्यवस्था में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य स्तरीय विशेष शिविर-2022 के अंतर्गत स्वयं सेवकों ने स्वच्छता का कार्य निरतंर जारी है। 0 2 मार्च को रैली का आयोजन किया जा रहा है जिसे संसदीय सचिव विकास उपाध्याय हरी झंडी दिखाएंगे। राष्ट्रीय सेवा योजना, जिला रायपुर के जिला संगठक डॉ. एल.एस. गजपाल ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष कैम्प के दौरान भारत की विभिन्नता में एकता और छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक समृद्धता को प्रदर्शित करती हुई भव्य सांस्कृतिक रैली का आयोजन 2 मार्च को किया जाएगा। इस रैली को संसदीय सचिव एवं रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय अपरान्ह 2.30 बजे महादेव घाट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। शिविर के चतुर्थ दिवस पर प्रातः 6 बजे योग गुरु हितेश तिवारी ने शिविरार्थियों को योग व प्राणायाम तथा देव नारायण शर्मा ने हार्टफुलनेस मेडीटेशन कराया।इसके पश्चात सभी शिविरार्थियो को उनके प्रभारी कार्यक्रम अधिकारियो के साथ परियोजना कार्य के लिए ग्राम भ्रमण पर ले जाया गया। प्रथम समूह ने तालाब पर कार्य किया तथा द्वितीय समूह ने बरगद के वृक्ष पर चबूतरे का निर्माण कार्य किया गया। तृतीय समूह ने शिविर स्थल की साफ-सफाई, चतुर्थ समूह ने स्वच्छता कार्य, पंचम समूह ने तालाब परिसर की साफःसफाई, छठे समूह ने तालाब से मिट्टी उठाकर चबूतरा निर्माण का कार्य और सातवें समूह ने विद्यालय परिसर में स्वच्छता कार्य किया। स्वयंसेवको के साथ राज्य रासेयो अधिकारी डॉ समरेंद्र सिंह ने चबूतरा निर्माण कार्यों में सहभागिता दी। शिविर में बौद्धिक परिचर्चा के प्रथम सत्र में अशरफ हिंगोरा ने स्पोकन इंग्लिश का प्रशिक्षण दिया गया। द्वितीय सत्र में निको कंपनी से दिलीप मोहंती व परेश काला ने व्यक्तित्व विकास की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी रत्ना नशीने व आभार प्रदर्शन डॉ आर पी अग्रवाल कार्यक्रम समन्वयक दुर्ग विश्वविद्यालय ने किया। बौद्धिक सत्र के पश्चात स्वयंसेवको को छत्तीसगढ़ी पारंपरिक खेल रुमाल झपट्टा, रस्साकसी, राम रावण, कितने भाई कितने खेल खिलाया गया। चतुर्थ दिवस की सांस्कृतिक संध्या में छत्तीसगढ़ी लोक परंपराओं पर आधारित कर्मा, ददरिया तथा जसगीत की प्रस्तुति दी गई।



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva