14 March 2022   Admin Desk



संस्कृति विभाग द्वारा ‘आकार-2022‘ का आयोजन, पारंपरिक शिल्प और विविध कलाओं पर 21 मार्च तक प्रशिक्षण शिविर

रायपुर: राज्य शासन (Chhattisgarh State Government) द्वारा पारंपरिक शिल्प व विविध कलाओं के संरक्षण, प्रचार-प्रसार, जागरूकता तथा रूचि जागृत करने के लिए आर्यभट्ट शोध संस्थान (Aryabhatta Research Institute) के सहयोग से संस्कृति विभाग (Culture Department) द्वारा आकार- 2022 (Aakar - 2022) का आयोजन किया जा रहा है। युवाओं को पारंपरिक शिल्प कलाओं का प्रशिक्षण 13 मार्च से दिया जा रहा है, जो 21 मार्च तक चलेगा। यह शिविर महंत घासीदास स्मारक परिसर संग्रहालय रायपुर (Shivir in Mahant Ghasidas Memorial Complex Museum, Raipur) में संचालित की जा रही है। शिविर में पारंपरिक शिल्प तथा विविध कलाओं जैसे बांस शिल्प, मधुबनी आर्ट, काष्ट कला, चित्रकला, रजवार भित्ती, गोदना आर्ट, नाटक, नृत्य, टेरोकोटा, जापान पेपर कटिंग, क्ले आर्ट, पैरा आर्ट, ग्लास पेंटिंग, ड्राई फ्लावर मेंकिंग, धान ज्वेलरी मेंकिंग और म्यूरल आर्ट का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षणार्थियों द्वारा निर्मित कलाओं का प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र भी प्रदान किया जाएगा।



Photo Gallery

Related Post

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva