रायपुर, CG (INDIA): राष्ट्रीय खेल दिवस पर मैट्स यूनिवर्सिटी में उमड़ा उत्साह योग, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस और रस्साकशी में छात्रों ने दिखाया दमखम हॉकी के जादूगर ध्यानचंद को नमन कर शुरू हुआ आयोजन।
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मैट्स यूनिवर्सिटी रायपुर पंडरी व आरंग परिसर (छत्तीसगढ़) में शारीरिक शिक्षा एवं योग विभाग के तत्वावधान में विभिन्न खेलकूद योग , टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, रस्साकशी एवं योग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर की गई।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के निदेशक प्रियेश पगारीया, कुलपति प्रो. के.पी.यादव, कुलसचिव गोकुलानंद पांडा, डॉ. ए.जे.खान (प्राचार्य मैट्स कॉलेज), डॉ. ब्रिजेश पटेल, डॉ.प्रितिका, डॉ. प्रशांत कुमार, शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष मिथिलेश सिंह, डॉ. अयाज अहमद खान, डॉ.बिरेन्द्र गुप्ता, सबनम बानो, दिवेश, डॉ. योगेश , डॉ.राघव , डॉ. नवीन, लेप्तिनेंट ताराचंद व अन्य प्राध्यापकगण तथा विद्यार्थीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
प्रतियोगिताओं में उमड़ा जोश
योग प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने विभिन्न आसनों द्वारा संतुलन, लचीलेपन और एकाग्रता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। टेबल टेनिस में खिलाड़ियों की फुर्ती और तेज़ रिफ्लेक्सेस दर्शनीय रहे। वॉलीबॉल व फुटबॉल प्रतियोगिताओं ने खेल मैदान में उत्साह और रोमांच भर दिया। रस्साकशी प्रतियोगिता में विद्यार्थियों की ऊर्जा और टीम भावना साफ झलकी।
प्रेरणा और नेतृत्व
कुलपति प्रो. के.पी . यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल और योग जीवन में अनुशासन, ऊर्जा, एकाग्रता और स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से खेलों में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया। वहीं कुलसचिव गोकुलानंद पांडा और निदेशक प्रियेश पगारिया ने इस आयोजन की सराहना करते हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित
योग प्रतियोगिता – संजू साहू प्रथम, पारस द्वितीय, रुखमनी तृतीय।
वॉलीबॉल प्रतियोगिता – फोरेंसिक साइंस विभाग प्रथम, इंजीनियरिंग विभाग द्वितीय।
फुटबॉल प्रतियोगिता – इंजीनियरिंग विभाग प्रथम, फार्मेसी विभाग द्वितीय।
रस्साकशी (पुरुष वर्ग) – शारीरिक शिक्षा विभाग प्रथम, मैट्स कॉलेज द्वितीय।
रस्साकशी (महिला वर्ग) – मैट्स कॉलेज प्रथम, फार्मेसी विभाग द्वितीय।
कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वयन शारीरिक शिक्षा एवं योग विभाग द्वारा किया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया। यह आयोजन राष्ट्रीय खेल दिवस को यादगार बनाते हुए विद्यार्थियों में खेल भावना, टीम वर्क और स्वस्थ जीवन शैली के प्रति जागरूकता जगाने में मील का पत्थर साबित हुआ।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva