संवाददाता - सन्तोष उपाध्याय
सरोजनीनगर: राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर प्रथम दिन सोमवार को विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह के कार्यालय पर विद्युत संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य क्षेत्र में बिजली से संबंधित समस्याओं के समाधान को गति देना था। इस संवाद कार्यक्रम में विद्युत विभाग के अधिकारी मौजूद रहे, जिनसे आमजन ने सीधे संवाद कर अपनी समस्याएं साझा कीं। कार्यक्रम में रामाशंकर त्रिपाठी, पार्षद के.एन सिंह, डॉ. अखिलेश, श्वेता गोयल, पार्षद कौशलेंद्र पार्षद लव कुश, पार्षद गीता देवी गुप्ता संजय सिंह चौहान, पार्षद कमलेश नानक चंद लखवानी जीसहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और बिजली आपूर्ति, ट्रांसफार्मर की स्थिति, लाइन मेंटेनेंस व बिलिंग से जुड़ी समस्याओं को अधिकारियों के सामने रखा।पार्षद गीता देवी गुप्ता ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया और अधिकारियों से शीघ्र समाधान की मांग की। उन्होंने कहा, "क्षेत्र में लंबे समय से बिजली की समस्या बनी हुई है, बस के सहारे तार बंधे हुए तारों का गुच्छा लटका हुआ है ऐसी बहुत सारी समस्याएं हैं, जनता को राहत दिलाने के लिए हम लगातार प्रयासरत हैं। यह संवाद कार्यक्रम एक सकारात्मक पहल है। जनता की समस्याओं का समाधान हमारी प्राथमिकता है। हम चाहते हैं कि जनता को हर सुविधा बिना किसी बाधा के समय पर मिले। इस तरह के संवाद कार्यक्रम आगे भी आयोजित किए जाएंगे।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva