27 March 2022   Admin Desk



पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा अब 24 को

रायपुर: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल के सचिव, छत्तीसगढ़ शासन राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग नवा रायपुर अटलनगर से प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा 2022 का आयोजन 17 अप्रैल को किया जाना था, लेकिन 17 अप्रैल को ‘‘ईस्टर’’ का पर्व होने के कारण पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा की परीक्षा तिथि में पुनः संशोधन करते हुए 24 अप्रैल (पूर्वान्ह) निर्धारित की गई है। इसी तरह विभिन्न विभागों – (1) छत्तीसगढ़ शासन विधि और विधायी कार्य विभाग, मंत्रालय, अटलनगर रायपुर (2) कार्यालय पंजीयक, सहकारी संस्थाएं, छत्तीसगढ़ रायपुर (3) छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग रायपुर (4) नगर सेना, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं तथा एसडीआरएफ, राज्य मुख्यालय छत्तीसगढ़ से प्राप्त प्रस्तावों पर सहायक ग्रेड-3, डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों के लिए संयुक्त भर्ती परीक्षा के लिए 24 अप्रैल को परीक्षा का आयोजन किया जाना था। सचिव, छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर, अटलनगर का पत्र 3 फरवरी को जारी निर्देश- ‘‘सभी प्रशासकीय विभागों ने डाटा एंट्री ऑपरेटर, स्टेनो टायपिस्ट और सहायक ग्रेड-3 पदों के लिए उनके सेवा भरती नियमों में उपरोक्तानुसार शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रावधान संशोधन किए जाएं और नियमों में संशोधन के लिए सामान्य प्रशासन विभाग की सहमति मानते हुए अधिसूचना का प्रारूप विधि विभाग से परिमार्जित कराया जाकर राजपत्र में उसका प्रकाशन किया जाए। नियमों में संशोधन उपरांत ही विभागों के उक्त पदों पर भरती की कार्यवाही की जाए।’’ के पालनार्थ व्यापम ने सहायक ग्रेड-3 डाटा एंट्री ऑपरेटर पदों के लिए संयुक्त भर्ती परीक्षा की परीक्षा तिथि की जानकारी बाद में दी जाएगी।



Photo Gallery

Related Post

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva