24 November 2022   Admin Desk



आयुष बाजार 3 अरब अमरीकी डॉलर से बढ़कर 18 अरब अमरीकी डॉलर के स्तर पर पहुंचा

नई दिल्ली: केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बुधवार को नई दिल्ली में छठे भारतीय उद्योग परिसंघ-सीआईआई, आयुष कॉन्क्लेव 2022 को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आयुष बाजार 3 अरब अमरीकी डॉलर से बढ़कर 18 अरब अमरीकी डॉलर के स्तर पर पहुंच गया है।

उन्‍होंने कहा कि आयुष, नागरिकों को सम्‍पूर्ण स्वास्थ्य और चिकित्सा देखभाल प्रदान करके 'न्यू इंडिया' के सपने को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है और स्वास्थ्य सेवाओं में आयुष प्रणालियों के मूल्य को व्यापक रूप से पहचाना जा रहा है।

सोनोवाल ने बताया कि अनुसंधान रणनीतियों, अभ्यास की प्रकृति और शिक्षा में कई सुधार जारी हैं, जिससे इस क्षेत्र में विकास को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने नई पीढ़ी से आयुष प्रणालियों का गहराई से अध्ययन करने का आग्रह किया। आयोजन के दौरान आयुष सचिव वैद्य राजेश कोटेचा और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। Source: AIR



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva