Home >> State >> Uttar Pradesh

13 December 2022   Admin Desk



लालबाग क्षेत्र के ऑटो मोबाईल मार्केट के प्रतिष्ठानों के लिए ज़िलाधिकारी द्वारा जारी की गई एडवाइज़री

लखनऊ/ संवाददाता - संतोष उपाध्याय लखनऊ: राजधानी लखनऊ शहरी क्षेत्र में शीत ऋतु में बढ़ते वायु प्रदूषण एवं स्मॉग की समस्या के निदान हेतु लखनऊ में वायु प्रदूषण नियंत्रण हेतु उ.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा तैयार की गयी कार्य योजना के संबंध में उत्तरदायी विभागों से कार्य योजना में सम्मिलित एक्शन बिन्दुओं पर की गयी कार्यवाही के सम्बन्ध में एक समीक्षा बैठक जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार, लखनऊ में आयोजित की गयी।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा लखनऊ शहरी क्षेत्र में शीत ऋतु में स्मॉग की समस्या को नियंत्रित किये जाने के संबंध में समस्त विभागों द्वारा अपने-अपने उत्तरदायित्वों का सख्ती से अनुपालन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त के साथ ही जिलाधिकारी द्वारा कड़े निर्देश जारी किए गए कि लालबाग में स्थित सी.ए.क्यू.एम.एस. स्टेशन के आस-पास वाहनों की सर्विस/मरम्मत करने वाले दुकानों द्वारा किसी भी प्रकार के कूड़े को जलाने व अन्य प्रकार से प्रदूषित धुंआ न फैलाया जाये, यदि औचक निरीक्षण के समय ऐसा पाया जाता है, तो दोषी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।

उक्त क्रम में ज़िलाधिकारी द्वारा पर्यावरण अभियन्ता नगर निगम, लखनऊ को स्वयं औचक निरीक्षण कर कूड़े के ढेर अन्य हॉट स्पॉट को चिन्हित कर तत्काल साफ कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही निर्देशित किया गया कि तालकटोरा में स्थित सी.ए.क्यू.एम.एम. के आस-पास स्थित उद्योगों द्वारा वायु प्रदूषण अधिनियमों का उल्लंघन किसी भी दशा में न किया जाये। आगामी दिवसों में उनके द्वारा स्वयं औचक निरीक्षण के दौरान पाये गये दोषी उद्योगों के विरूद्ध बन्दी की कार्यवाही की जा सकती है।

जिलाधिकारी द्वारा तालकटोरा औद्योगिक क्षेत्र की टूटी सड़कों को तत्काल मरम्मत करवाने हेतु जनरल मैनेजर, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र को निर्देशित किया गया। निर्माण कार्यों से क्षतिग्रस्त सड़कों का विवरण एवं उसके मरम्मत किये जाने की समयावधि का विवरण शीघ्र प्रेषित किया जाये, जिससे कार्यदायी विभाग अथवा कार्यदायी संस्था के विरूद्ध समुचित कार्यवाही की जा सके। उ.प्र. आवास एवं विकास परिषद, लखनऊ विकास प्राधिकरण, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को स्वयं की निर्माणाधीन परियोजनाओं एवं निर्माणाधीन व्यक्तिगत परियोजनाओं के सघन निरीक्षण हेतु निर्देशित किया गया तथा यह निर्देश दिया गया कि दोषी पाये गये परियोजनाओं पर विभागीय कार्यवाही करते हुए अर्थदण्ड अधिरोपित किया जाये तथा जल छिड़काव हेतु प्रत्येक टैंकर का रूट चार्ट निर्धारित किया जाये एवं शहीद पथ व उसकी सर्विस रोड पर निरन्तर जल छिड़काव व एण्टीस्मॉग गन का प्रयोग किया जाये।

राज्य सड़क परिवहन निगम को निर्देश दिया गया कि सरकारी बसों व अनुबंधित बसों का औचक पी.यू.सी. की जांच की जाये तथा दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्माण सामग्री ढुलाई में प्रयुक्त वाहनों को कवर्ड करके तथा वाहन प्रदूषण जांच केन्द्रों के सतत् अनुश्रवण किये जाने हेतु निर्देश दिये गये हैं। जिलाधिकारी द्वारा ट्रैफिक पुलिस को निर्देशित किया गया कि लखनऊ के व्यस्ततम चौराहों को नियमित रूप से वाहनों के सुचारू संचालन हेतु पुलिस कर्मी नियुक्त किये जायें, ताकि चौराहो पर जाम की स्थिति न हो तथा तालकटोरा व लालबाग क्षेत्र में भी जाम की स्थिति न हो के लिए विशेष रूप से निर्देशित किया गया।

उ.प्र. सेतु निर्माण निगम को यह निर्देश दिया गया कि निर्माण किये गये समस्त फ्लाई ओवरों के नीचे सर्विस लेनों का मरम्मत शीघ्र किया जाना सुनिश्चित किया जाये। जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिया गया कृषि अपशिष्ठों के जलाये जाने से रोकने हेतु सतत् निगरानी रखी जाये। नगर निगम को निर्देश दिया गया नगरीय ठोस अपशिष्ट को खुले में जलाने से रोकने के संबंध में ठोस कार्यवाही की जाये तथा औचक निरीक्षण कर खुले में कूड़े को जलाते हुए पाये गये सफाई कार्मिको के विरुद्ध कार्यवाही की जाये। सड़क पर वाटर स्प्रिंकलिंग, उस्ट स्वीपिंग के कार्य में तीव्रता लायी जाये जिससे बढ़ते AQI स्तर को नियंत्रित किया जा सके। कन्स्ट्रक्शन एवं डिमोलिश वेस्ट के निस्तारण हेतु प्रोसेसिंग प्लाण्ट का संचालन शीघ्र कराया जाये।

ज़िलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि उक्त का अनुपालन करते हुए विभागवार कृत कार्यवाही से एक सप्ताह में अवगत कराना सुनिश्चित करें। बैठक में डा. उमेश चन्द्र शुक्ला, क्षेत्रीय अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, लखनऊ, वी.पी. श्रीवास्तव, डी.आर.एफ.ओ. अवध वन प्रभाग, लखनऊ, संजीव प्रधान, पर्यावरण अभियन्ता, नगर निगम, सिद्धार्थ यादव, ए.आर.टी.ओ., राज्य सड़क परिवहन निगम, डा. राम सागर गुप्ता, कृषि विभाग, अजय कुमार, डी.सी.पी., ट्रैफिक पुलिस विभाग, जिला कृषि अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला उद्योग केन्द्र एवं इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva