Home >> State >> Chhattisgarh

13 January 2023   Admin Desk



जवाहर उत्कर्ष विद्यालय में प्रवेश हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन 12 मार्च को

उत्तर बस्तर कांकेर/ Uttar Bastar Kanker: पंडित जवाहरलाल नेहरू उत्कर्ष योजना अंतर्गत जिले के लाभान्वित होने वाले मेधावी छात्रों का चयन परीक्षा 12 मार्च दिन रविवार को दोपहर 12 से दोपहर 02 बजे तक आयोजित किया जाएगा। वर्ष 2023-24 के लिए कांकेर जिले अंतर्गत लिखित परीक्षा के माध्यम से चयन किया जाएगा। कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए 8 रिक्त सीट के अनुसार अनुसूचित जनजाति के लिए 07 एवं अनुसूचित जनजाति के लिए एक सीट आरक्षित है। विद्यार्थी उत्कर्ष योजनांतर्गत ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत एवं नगर पंचायत क्षेत्र के विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थी इस योजना अंतर्गत आवेदन कर सकेंगे। इच्छुक विद्यार्थी द्वारा आवेदन पत्र अध्ययन शाला में जमा करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2023 एवं शाला प्रमुख द्वारा आवेदन के परीक्षण एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय को अग्रसर करने की अंतिम तिथि 13 फरवरी 2023 तथा विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा समस्त आवेदनों की सूची तैयार कर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि 17 फरवरी 2023 निर्धारित किया गया है। अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। चयन परीक्षा के परिणाम की घोषणा 12 मार्च 2023 को होगी, जिसके पश्चात विद्यार्थी द्वारा दावा आपत्ति 15 मार्च 2023 तक प्रस्तुत कर सकते हैं। परीक्षा आयोजन हेतु परीक्षा केंद्र, रोल नंबर आदि की जानकारी पृथक से दी जाएगी तथा परीक्षा संबंधी जानकारी कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कांकेर तथा अपने विकासखंड अंतर्गत कार्यालय खंड शिक्षा अधिकारी एवं संबंधित मंडल संयोजक से प्राप्त कर सकेंगे। परीक्षा में शामिल होने वाले अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के परीक्षार्थी कोविड-19 का नियमों का पालन करते हुए निर्धारित समय के 30 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva